तीन दिन के सियासी ड्रामे के बाद शरद पवार का बदला मन, बने रहेंगे एनसीपी अध्यक्ष

45 0

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने का अपना फैसला वापस ले रहे हैं

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने का अपना फैसला वापस ले रहे हैं। तीन दिन पहले अपने इस्तीफे की घोषणा कर सबको चौंका देने वाले पवार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह अपने सहयोगियों और पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं का अनादर नहीं कर सकते। पार्टी कार्यकर्ता उनसे इस्तीफे का फैसला वापस लेने की लगातार अपील कर रहे थे।

पवार ने कहा, “मैं उनकी भावनाओं का अनादर नहीं कर सकता। मेरे लिए दिखाए गए प्यार और विश्वास से मैं अभिभूत हूं। आप सभी की अपील को ध्यान में रखते हुए और पार्टी द्वारा गठित समिति के निर्णय का सम्मान करते हुए, मैं सेवानिवृत्त होने का अपना निर्णय वापस ले रहा हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि किसी संगठन में किसी भी पद या जिम्मेदारी के लिए एक “उत्तराधिकार योजना” होनी चाहिए।

पवार ने कहा कि वह पार्टी में संगठनात्मक बदलाव, नई जिम्मेदारियां सौंपने और नया नेतृत्व तैयार करने पर ध्यान देंगे। उन्होंने कहा, “मैं संगठन को आगे बढ़ाने के लिए भी पूरी ताकत से काम करूंगा और हमारी विचारधारा तथा पार्टी के लक्ष्यों को लोगों तक ले जाऊंगा।”

शुक्रवार को हुई एनसीपी समिति की बैठक
इससे पहले एनसीपी का नया अध्यक्ष चुनने के लिए गठित समिति द्वारा जैसे ही एक प्रस्ताव पारित कर पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने के शरद पवार के फैसले को खारिज किया गया कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर जमकर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़े और ‘एकच साहेब’ (यहां सिर्फ एक बॉस है) का नारा लगाया।

पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता दक्षिण मुंबई में बल्लार्ड एस्टेट में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए थे और पवार से उनके फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग कर रहे थे। समिति की आधिकारिक बैठक हालांकि सुबह 11 बजे होनी थी, लेकिन नेता और पार्टी कार्यकर्ता निर्धारित समय से काफी पहले पहुंच गए थे। सभी अच्छी तालमेल में और व्यवस्थित दिखाई दिए – कार्यकर्ताओं ने सफेद रंग की टोपी पहन रखी थी जिस पर नीले रंग में छपा था, “मैं साहेब के साथ हूं”।

कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा ले रखा था तो कुछ ने हाथ में तख्तियां ले रखी थीं जिनपर पवार से फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया गया था। जैसे-जैसे पार्टी नेता एनसीपी कार्यालय में पहुंच रहे थे पार्टी के कार्यकर्ताओं का जोश भी बढ़ता जा रहा था। एक कार्यकर्ता ने खुद पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह की भी कोशिश की लेकिन साथी कार्यकर्ताओं ने उसे रोक लिया।

लगभग साढ़े ग्यारह बजे यह कमोबेश स्पष्ट हो गया था कि समिति ने पवार के पद छोड़ने के फैसले को खारिज करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया। एनसीपी उपाध्यक्ष और समिति के संयोजक प्रफुल्ल पटेल ने जैसे ही यह घोषणा की, कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे। उन्होंने पटाखे छोड़े और ‘एकच साहेब’ का नारा लगाया। एनसीपी के वरिष्ठ नेता और पवार के भतीजे अजित पवार जैसे ही पार्टी कार्यालय से बाहर निकले, समर्थकों के एक समूह ने “एकच दादा” (एक ही बड़ा भाई है) के नारे लगाए। इस बीच ‘एकच साहेब’ का नारा भी लगता रहा।

अजित पवार को राजनीतिक गलियारों में “दादा” के नाम से भी जाना जाता है। इस हफ्ते की शुरुआत में पवार द्वारा पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा के बाद एनसीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। शिवसेना के पूर्व लोकसभा सदस्य आनंद परांजपे, जो बाद में एनसीपी में शामिल हो गए, ने कहा, “पवार साहब को समिति के प्रस्ताव को स्वीकार करना होगा।

Related Post

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट: कोर्ट ने 49 आरोपित दोषी, संदेह के आधार पर 28 आरोपित बरी

Posted by - फ़रवरी 8, 2022 0
अहमदाबादः 2008 में अहमदाबाद में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में अदालत ने 78 में से 49 आरोपितों को दोषी करार…

मणिपुर में JDU विधायकों की टूट पर बोले सीएम नीतीश कुमार- 2024 में विपक्ष एकजुट रहा तो आएंगे अच्छे परिणाम

Posted by - सितम्बर 3, 2022 0
नीतीश कुमार ने मणिपुर में विधायकों की टूट पर पहना बयान दिया है. उन्होंने जदयू कार्यकारिणी की बैठक के बाद…

INDIA गठबंधन ने कुछ पत्रकारों का किया बहिष्कार, भाजपा ने बताया आपातकाल 2.0

Posted by - सितम्बर 14, 2023 0
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) के घटक दलों ने बृहस्पतिवार को फैसला किया कि वे देश के…

सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद लालू यादव से मिलने मीसा भारती के घर पहुंचे राहुल गांधी,  I.N.D.I.A संयोजक बनाने पर हो सकती है चर्चा

Posted by - अगस्त 4, 2023 0
सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पहली मुलाकात करने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp