–
आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि एनडीए में कोई खुश नहीं है. मुकेश सहनी, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा हमारे साथ आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि बस चार दिन रुक जाइये, 110 परसेंट सभी लोग साथ आएंगे.
बिहार की राजधानी पटना में 10 फरवरी को आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. बैठक में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव भी शामिल हो सकते हैं. माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव को आरजेडी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया जा सकता है. आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव ने गुरुवार इन सब मामले पर अपनी बात कही. साथ ही उन्होंने मुकेश सहनी.जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बड़ा बयान दिया है.
तेजप्रताप यादव ने गुरुवार को अपनी मां पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास से निकलते समय मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुकेश सहनी, जीतन राम मांझी, और उपेंद्र कुशवाहा सब राजद में आएंगे. उन्होंने कहा कि चार दिन रुक जाइए, जगह भी बता देंगे. साथ ही तेजप्रताप ने सीएम नीतीश कुमार को भी साथ आने को कहा है. दरअसल एमएलसी चुनाव को लेकर एनडीए सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.
एमएलसी चुनाव में सीट नहीं मिलने से VIP प्रमुख मुकेश सहनी और HAM सुप्रीमो जीतन राम मांझी नाराज बताए जा रहे हैं. ऐसे में बिहार में सियासी अटकलों का बाजार गरम है. वहीं बजट को लेकर निराशा जाहिर करने को लेकर उपेंद्र कुशवाहा पर तेजप्रताप ने कहा कि बजट से उपेंद्र कुशवाहा नाराज हैं तो उन्हें राजद ज्वाइन कर लेना चाहिए.
उन्होंने कहा कि चार दिन रुक जाइए, यह हंड्रेड टेन परसेंट मान लीजिए. कुशवाहा, मांझी और सहनी सब साथ आएंगे.
तेजस्वी यादव को छोटा भाई बताने पर मुकेश सहनी बीजेपी समेत कई दलों के निशाने पर आ गए थे. इस मामले पर तेजप्रताप ने कहा कि मुकेश सहनी मेरे छोटे भाई हैं. वहीं तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की खबरों पर उन्होंने कहा कि पिता जी लालू यादव तो राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं ही, वही रहेंगे. विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर तेजप्रताप ने कहा कि जब उनकी माता राबड़ी देवी सीएम थी तब से ही हमलोग इस मांग को उठाते रहे हैं.
हाल ही की टिप्पणियाँ