तेजस्वी और चिराग आये साथ, LJP अध्यक्ष बोले.. लालू परिवार से हमारा पुराना रिश्ता

49 0

PATNA : एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. चिराग पासवान आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर स्थित आवास पहुंचे और तेजस्वी यादव से मुलाकात की. दोनों नेताओं की इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है. चिराग पासवान ने अपने पिता रामविलास पासवान की बरसी के मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने का न्योता तेजस्वी यादव को दिया है.

10 सर्कुलर आवाज में मुलाकात के बाद तेजस्वी और चिराग दोनों एक साथ बाहर आए और मीडिया से मुखातिब हुए. चिराग पासवान ने कहा कि उनके परिवार का लालू यादव के परिवार से पुराना रिश्ता रहा है. मेरे पिता रामविलास पासवान लालू यादव के अच्छे मित्र थे. दोनों के बीच रिश्ता इतना करीबी रहा. उन्होंने कहा कि आज अगर कोई पारिवारिक आयोजन रामविलास जी भी करते तो लालू यादव और उनका परिवार जरूर शामिल होता. मैं इसी पारिवारिक रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए तेजस्वी यादव से मिलने आया हूं.

चिराग से मुलाकात के बाद मीडिया से मुखातिब तेजस्वी ने कहा कि रामविलास पासवान जी हम लोगों के अभिभावक रहे हैं. चिराग भाई हमसे मिलने आए यह बेहद खुशी की बात है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम रामविलास पासवान जी के घर के लोग हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि साल 2010 में वह राजनीति में जब एंट्री ले रहे थे. उस वक्त रामविलास पासवान जी के साथ काम करने का मौका मिला. उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला.

तेजस्वी ने कहा कि लालू जी की सेहत में पहले से सुधार हुआ है और अगर उनकी तबीयत ठीक रही तो रामविलास पासवान जी के बरसी में वह भी पटना आएंगे. तेजस्वी यादव से जब यह पूछा गया है कि लालू यादव ने उन्हें और चिराग पासवान को बिहार का भविष्य बताया था. तो तेजस्वी ने भी मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि जब लालू जी ने सब कुछ कही दिया तो उनके कहने के लिए कुछ भी नहीं बचता. हालांकि चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव से मुलाकात को लेकर कोई राजनीतिक मायने निकालने से परहेज करने को कहा. चिराग पासवान ने कहा कि आगे की राजनीति के लिए जो उचित समय होगा. उस वक्त बात की जाएगी. लेकिन फिलहाल मैं अपने पिता के बरसी के कार्यक्रम में आमंत्रण देने यहां आया हूं.

Related Post

न सफाई न दबाई,न पढ़ाई न सिचाई ,न कमाई न सुनवाई ,न कार्रवाई, इन जुमलों पर जबाब दें तेजस्वी जी- विजय कुमार सिन्हा,

Posted by - सितम्बर 28, 2023 0
हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, वलात्कार के भय से पलायन को विवश हो रहे निवेशक, शराब, बालू और जमीन माफिया से…

सनातन धर्म के अनुशरण में फलाहार का आयोजन- विजय कुमार सिन्हा

Posted by - अक्टूबर 16, 2023 0
महागठबंधन सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति के विरोध में है भाजपा का संतुष्टिकरण का सिद्धांत, सनातन धर्म की निरन्तरता और…

मुख्यमंत्री ने पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ० रामकृपाल सिन्हा के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - जनवरी 17, 2023 0
पटना, 17 जनवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ० रामकृपाल सिन्हा के निधन पर…

एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने ताबड़तोड़ रोड शो और जनसभाएं की

Posted by - अप्रैल 24, 2024 0
बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए के पक्ष में एकतरफा माहौल, लड़ाई से बाहर हो चुका है विपक्ष:…

छठ महापर्व के अवसर पर युवा समरस मंच ने 251 छठ व्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री का वितरण

Posted by - नवम्बर 18, 2023 0
पटना,18 नवंबर सामाजिक संगठन युवा समरस मंच ने साधनापुरी में 251 छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया।पूजन…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp