‘वर्ल्ड फूड इंडिया 2023’ के दूसरे संस्करण में बिहार पवेलियन- “इन्वेस्ट बिहार” को बिहार सरकार के उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री संदीप पौण्डरीक (भा.प्र.से.) ने किया उद्घाटन
वर्ल्ड फूड इंडिया 2023 में इंवेस्ट बिहार पवेलियन में स्टार्टअप द्वारा प्रर्दशित उत्पादों ने आगंतुकों को लुभाया
नई दिल्ली , 3 नवंबर 2023 : दिल्ली के प्रगति मैदान में 3 से 5 नवम्बर तक आयोजित मेगा फूड इवेंट ‘वर्ल्ड फूड इंडिया 2023′ के दूसरे संस्करण में प्रगति मैदान के हॉल नo 6 में बिहार पवेलियन- “इन्वेस्ट बिहार” का बिहार सरकार के उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री संदीप पौण्डरीक (भा.प्र.से.) ने किया । इस अवसर पर बिहार सरकार के उद्योग विभाग के निदेशक पंकज दीक्षित, उद्योग विभाग के खाद्य प्रसंस्करण निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय , उद्योग विभाग के उपनिदेशक बिनय कुमार मल्लिक सहित कई लोग मौजूद थे l वर्ल्ड फूड इंडिया 2023’ के दूसरे संस्करण में बिहार पार्टनर स्टेट के रुप में हिस्सा ले रहा है l
उद्घाटन के अवसर पर बिहार सरकार के उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री संदीप पौण्डरीक (भा.प्र.से.) ने कहा कि इस मेगा फूड इवेंट वर्ल्ड फूड इंडिया 2023 के दूसरे संस्करण में इनवेस्ट बिहार के माध्यम से हमारा मुख्य उद्देश्य विश्व भर से आए देश के भागीदार एवं निवेशकों को निवेश के लिए सबसे उपयुक्त राज्य बिहार में निवेश के लिए प्रोत्साहित करना है l
वर्ल्ड फूड इंडिया 2023 के पहले दिन बिहार पवेलियन- “इंवेस्ट बिहार” ने विदेशी निवेशकों को जमकर लुभाया l जापान सहित कई देश के डेलीगेट्स इंवेस्ट बिहार पवेलियन का भ्रमण किया एवं बिहार में निवेश को लेकर बिहार सरकार के उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की एवं निवेश की संभावनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा किया l
इन्वेस्ट बिहार पवेलियन के एमएसएमई स्टॉल एवं स्टार्टअप के स्टाल पर लोगों की काफी भीड़ देखी गई एवं लोगों ने विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी के बारे में जानकारी ली l एमएसएमई स्टॉल पर जहां राकेश मसाला के नए प्रोडक्ट्स ने लोगों को आकर्षित किया वहीं स्टार्टअप स्टॉल पर एमबीए मखानावाला के मखाना के अलग अलग 9 फ्लेवर के रोस्टेड मखाना एवं मखाना कुकीज के लोग मुरीद हो गए l स्टार्टअप कंपनी एमबीए मखानावाला के श्रवण कुमार रॉय ने बताया मखाना का रेस्टोरेंट उत्पाद इस बार खास है एवं लोगों को काफी लुभा रहा है l स्टार्टअप कंपनी सत्तुज के अलग अलग फ्लेवर वाले सत्तू भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं l इंवेस्ट बिहार पवेलियन में बिहार के स्टार्ट अप कंपनिया एक से बढ़कर एक बेहतरीन एवं बिहार के खास उत्पाद लेकर वर्ल्ड फूड इंडिया 2023 में आए हैं l
हाल ही की टिप्पणियाँ