विपक्षी बैठक में भाग लेने वाले अधिकांश नेता दागी,
भ्रष्टाचार और परिवारवाद पर प्रहार के कारण एक जुट होने की कोशिश में विपक्ष,
बिहार में विफल होने वाले लोग ही कर रहें है बेगलुरु की बैठक में शिरकत,
पटना, 11 जुलाई 2023,
बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दलों की बेगलुरु में हो रही बैठक पर कटाक्ष करते हुये कहा है कि देश को अस्थिर करने वालों के जुटान से किसी का कल्याण होने वाला नहीं है।
श्री सिन्हा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भ्रष्टाचार और परिवारवाद के खिलाफ देशव्यापी आह्वान के कारण एक जुट होने का प्रयास करना इनकी आवश्यकता हो गई है। इन्हें जनहित अथवा राष्ट्रहित से कोई लेना देना नहीं है। इनका एकमात्र एजेन्डा श्री नरेन्द्र मोदी को हटाना है जिसमें ये कभी सफल नहीं होगे।
श्री सिन्हा ने कहा कि बैठक में भाग लेने वाले अधिकांश नेता भ्रष्टाचार के आरोपी हैं। इनमें से कुछ सजायफ्ता भी है। इन दागियों की एकजुटता को राज्य एवं देश की जनता देख रही है। ये अब आपातकाल लगाकर देश में लोकतंत्र की हत्या करने वाले कांग्रेस की गोद में बैठ गये है। इन सबों का उदभव कांग्रेस विरोध से हुआ है।
श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार में पूरी तरह विफल होने वाले लोग भी इस बैठक में शामिल हो रहे है। इनसे राज्य भी संभल नहीं रहा है। बिहार में जंगल राज को जनता राज बताने बाले मुख्यमंत्री जी को भी भली भांति पता है कि राज्य का शासन गुण्डाराज में तब्दील हो चुका है। सुशासन को कुशासन में बदलकर चोर दरवाजे से जंगलराज वालों के साथ गठबंधन कर राज्य के मुखिया ने स्पष्ट कर दिया है कि वे शुरु से ही ऐसे लोगों को पसंद करते है। भाजपा के साथ रहने के कारण वे अराजक नहीं बने थे। अब राज्य को रसातल में ले जाने के बाद ही संतुष्ट होंगे। लेकिन भाजपा बिहार की जनता के सहयोग से उनके इन मंसूबो को पूरा नहीं होने देगी।
हाल ही की टिप्पणियाँ