देश में ओमिक्रोन का खतरा बढ़ रहा है, कुल मामलों की संख्या बढ़कर हुई 145

72 0

 

नई दिल्ली: ब्रिटेन से हाल में गुजरात लौटे 45 वर्षीय एक अनिवासी भारतीय और एक किशोर के कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाये जाने के बाद भारत में इसके कुल मामले बढ़कर रविवार को 145 हो गए. 

11 राज्यों में हुई ओमिक्रोन के मामलों की पुष्टि

केंद्र और राज्य के अधिकारियों के अनुसार, 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों – महाराष्ट्र (48), दिल्ली (22), राजस्थान (17), कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), गुजरात (9), केरल (11), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) में ओमीक्रोन के मामलों का पता चला है. 

शनिवार को महाराष्ट्र में आठ और मामले सामने आये थे, वहीं तेलंगाना में ओमीक्रोन मामलों की संख्या आठ से बढ़कर 20 हो गई, जबकि कर्नाटक और केरल में क्रमशः छह और चार मामले सामने आये. 

ब्रिटेन से आया व्यक्ति मिला संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि गुजरात में एक अनिवासी भारतीय की 15 दिसंबर को ब्रिटेन से आने के बाद अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आरटी-पीसीआर जांच की गई, जिसमें वह संक्रमित पाया गया. 

आणंद जिले के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम टी छारी ने कहा, ‘‘व्यक्ति के नमूने की बाद में की गई जांच में इसके ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने का पता चला.’’ 

उक्त व्यक्ति को अहमदाबाद से राज्य के आणंद जाने का कार्यक्रम था. डॉ छारी ने कहा, ‘‘हालांकि, उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चलने के बाद, उसे हवाई अड्डे से अहमदाबाद के सिविल अस्पताल ले जाया गया. 

मरीज का वर्तमान में अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.’’ अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति के सह-यात्री और उसके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्ति की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. 

गांधीनगर के नगर आयुक्त धवल पटेल ने कहा कि ब्रिटेन से लौटने के बाद गांधीनगर का एक 15 वर्षीय किशोर ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाया गया है. 

महाराष्ट्र में सामने आए 8 नए मामले

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के आठ नए मामले सामने आये, जिससे राज्य में ऐसे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 48 हो गई. 

इसने कहा कि इनमें से 28 मरीज पहले ही ठीक हो चुके हैं या उनकी बाद की कोविड​​​​-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. 
अधिकारियों ने कहा कि कर्नाटक में शनिवार को सामने आये छह मामलों में से एक ब्रिटेन से यात्री है, जबकि पांच अन्य दक्षिण कन्नड़ जिले के दो शैक्षणिक संस्थानों में कोविड​​​​-19 से संक्रमित मिले व्यक्तियों में शामिल हैं. 

केरल में, तिरुवनंतपुरम से कोरोना वायरस के नए प्रकार के दो मामले सामने आये हैं, जो 17 और 44 वर्ष की आयु के व्यक्ति हैं. एक मामला मालप्पुरम में 37 वर्ष की आयु के व्यक्ति का है, जबकि दूसरा त्रिशूर जिले के 49 वर्षीय व्यक्ति का है. 

कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का सबसे पहले पता 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में चला था, भारत में इसके पहले दो मामले कर्नाटक में 2 दिसंबर को सामने आये थे. 

Related Post

दशरथ मांझी को भारत रत्न की मांग को लेकर सभी पद यात्रियों को पटना एयरपोर्ट पर हम पार्टी ने किया स्वागत ।

Posted by - अप्रैल 3, 2023 0
हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (से0) के संस्थापक संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम माॅंझी जी के नेतृत्व में दशरथ…

इस बार शिक्षक भर्ती परीक्षा में नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग, BPSC ने लिया बड़ा फैसला

Posted by - अगस्त 18, 2023 0
अतुल प्रसाद ने कहा कि हम लोग किसी भी अभ्यर्थी का परीक्षा के स्टेज पर उसकी पात्रता है या नहीं…

राजद नेता और युवा राजद के राष्ट्रीय सचिव  वसीम मंजर की दादी की इलाज के दौरान नब्बे वर्ष की उम्र मैं हृदय गति रुकने से हुई मौत

Posted by - जनवरी 15, 2023 0
इलाज के दौरान हुई मौत। शोक में डुबे परिजन को ढांढस बढ़ाने लोग जुटते रहे। वहीं उनके निधन उपरांत तेलपुर…

मंदिर पर दिए विवादित बयान के बाद बैकफुट पर आए शिक्षा मंत्री, कहा- शबरी के जूठे बैर खाने वाले श्रीराम का भक्त हूं

Posted by - जनवरी 10, 2024 0
पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने मंदिर को लेकर दिए विवादित बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp