पटना, 2 जून: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द सिंह ने कहा है कि जहां बिहार में महागठबंधन कि सरकार ने अपराधियों, शराब एवं बालू माफियाओं एवं हत्यारों के आगे घुटने टेक दिए हैं। और आज बिहार में भ्रष्टाचार एवं अपराध चरम पर है, भ्रष्टाचारियों और अपराधियों का बिहार में पूरा बोलबाला है। वहीं नीतीश सरकार में धड़ल्ले से दो नंबर का शराब पूरे बिहार में बिक रहा है और आम आदमी की जिंदगी घास मूली के बराबर हो गई है जो कभी भी अपराधियों के हाथों बलि चढ़ जाती है।
दूसरी ओर महागठबंधन की निकम्मी सरकार सिर्फ मुख दर्शक बनकर सत्ता पर काबिज है वही केन्द्र में श्री नरेन्द्र मोदी जी की मजबूत सरकार ने देश में सुरक्षा कायम करने का काम किया है। आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर मुंह तोड़ जवाब देने का काम किया है।
भारत वह दिन नहीं भूला है जब यह कहा जाता था कि हम तो दिल्ली से एक रुपए भेजते हैं लेकिन गरीबों तक सिर्फ 15 पैसे पहुंचते हैं और आज का मोदी सरकार का दौर है। जब देश यह दिन भी नहीं भूलेगा कि आज भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाते हुए दिल्ली से 100 रुपया चलता है तो डीबीटी के जरिए गरीबों के पास पूरा का पूरा 100 रुपया पहुंचता है। यह श्री नरेन्द्र मोदी जी के मजबूत सरकार की ताकत को दर्शाता है।
भारत ने वो दिन भी देखा है, जब पोलियो, टेटनस और बीसीजी जैसे टीकों को भारत आने में 50 से ज्यादा साल लग गए थे वही आज मोदी सरकार ने रिकॉर्ड समय में करोड़ों लोगों का कोविड टीकाकरण करने का लगभग असंभव कार्य हासिल किया है।
जहा पहले भारत पश्चिमी देशों पर दवाओं और टीकों के लिए निर्भर था वही आज के भारत ने दो स्वदेशी COVID-19 टीके विकसित किए और कई देशों को जीवन रक्षक दवाओं की आपूर्ति की।
पिछले 9 वर्षों में देश में जो अभूतपूर्व विकास हुआ है, उससे भारत के नागरिकों को यह विश्वास हो गया है कि केन्द्र में आज देश की बागडोर सशक्त और मजबूत हाथों में है। श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक ईमानदार और स्वच्छ छवि की सरकार देश में काम कर रही है।
दूसरी ओर देश मे नीतीश सरकार की तरह भ्रष्ट एवं मजबूर और अवसरवादी सरकार नहीं है, देश में श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक मजबूत विकासोन्मुख समर्थवआन एवं निर्णायक सरकार काम कर रही है।
हाल ही की टिप्पणियाँ