दोषियों पर कार्रवाई के बजाय कटिहार मामले की लीपापोती में जुटी है सरकारः- राजू तिवारी
लोक जनषक्ति पार्टी (रा) के प्रदेष अध्यक्ष राजू तिवारी ने कटिहार जिले के बारसोई की घटना को लेकर सरकार पर मामले की लीपापोती का आरोप लगाया है। श्री तिवारी ने कहा है कि प्रदेष के मुख्यमंत्री नितीष कुमार का चाल चरित्र और चेहरा बारसोई की घटना में पूरी तरह उजागर हो गया है श्री तिवारी ने कहा की प्रदेष में कानून का राज की जगह पुलिस राज कायम है सरकार द्वारा लोकतंत्र का लगातार गला घोंटा जा रहा है प्रदेष में अघोशित अपातकाल लागू है प्रदेष की जनता द्वारा जब भी अपने अधिकारों की मांग की जाती है। तो उनपर लाठी और गोली चलाने की परम्परा कायम हो गई है। जो नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन है।
गौरतलब है कि बीते दिनों कटिहार के बारसोई में पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में तीन स्थानीय लोग गोली के षिकार हुए जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जिसे लेकर पार्टी के प्रदेष कार्यालय पटना में प्रेसवार्ता कर पार्टी ने घटना पर दुख जताया और सरकार से प्रत्येक मृतको के परिजनो को 50-50 लाख मुआवजा देने, मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी सेवा में बहाल करने की मांग की गई और इस घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए इस मामले में संलिप्त सभी दोषी अधिकारियों पर संविधान की धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा चलाते हुए उन पर कठोर से कठोर दंड सुनिश्चित करने की मांग की गई लेकिन सरकार र्निदोष लोगों की हत्या पर भी राजनिति से बाज नहीं आती इस घटना में सभी दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई के बजाय मामले की लीपापोती में जुट गई है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
इस आशय की जानकारी लोजपा (रा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी निशांत मिश्रा ने दी।
हाल ही की टिप्पणियाँ