आज 12 सितंबर जन संघर्ष मोर्चा का एक आवश्यक बैठक काजीपुर सीपीआई के कार्यालय में हुआ, जिसकी अध्यक्षता पूर्व पार्षद एवं सीपीआई के वरिष्ठ नेता मोहन प्रसाद जी ने किया ,एवं संचालन मोहम्मद बस उद्दीन अहमद ने किया ,मोर्चा की बैठक में कूड़ा टैक्स,पानी टैक्स एवं स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर जबरदस्ती लगाए जाने के विरोध में विचार विमर्श हुआ,बैठक को संबोधित करते हुए मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद राजद नेता प्रदीप मेहता ने कहा कि पटना नगर निगम जनता से कूड़ा टैक्स, पानी टैक्स वसूलने में मस्त है और दूसरी तरफ निगम के सफाई कर्मचारी को उचित एवं समय से नहीं वेतन मिलने के कारण पस्ट है ,निगम प्रशासन एवं नगर विकास विभाग के अड़ियल रवैया के कारण सफाई कर्मचारी पिछले सप्ताह से हड़ताल पर है जिसके कारण शहर के नागरिकों को कूड़ा कचरा के दुर्गम से नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है सरकार शहर के नरकिय की स्थिति को देखते हुए अभिलंब सफाई कर्मचारियों के मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर उनके मांगों को पूरा करते हुए हड़ताल को समाप्त करवाएं।
श्री मेहता ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर के संबंध में समाचार पत्रों से यह जानकारी मिल रही है की पुराना इलेक्ट्रॉनिक मीटर की अपेक्षा नया स्मार्ट प्रीपेड मीटर ज्यादा यूनिट उठाता है जन संघर्ष मोर्चा सरकार से मांग करता है कि पुराना इलेक्ट्रॉनिक मीटर को नहीं उखाड़े बल्कि पुराना इलेक्ट्रॉनिक मीटर के आगे स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर को लगा दे अगर दोनों मीटर एक समान लोड पर एक समान यूनिट उठाता है तो बाद में आप पुराना इलेक्ट्रॉनिक मीटर को उखाड़ ले जा सकते हैं लेकिन अभी तत्काल पुराना इलेक्ट्रॉनिक मीटर को उखाड़ना बंद कर ।
बैठक के अध्यक्षता करते हुए मोहन मेहता जी ने कहा कि मोर्चा अपने तीन सूत्री मांगों को लेकर पहला कूड़ा टैक्स दूसरा पानी टैक्स तीसरा स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर जबरदस्ती लगाने के खिलाफ आगामी 16 सितंबर को जन संघर्ष मोर्चा नाला रोड ,दिनकर गोलंबर पर 11:00 बजे से एक दिवसीय सत्याग्रह करेगा बैठक में निम्नांकित प्रमुख व्यक्ति उपस्थित हुए।
त्रिलोकी नाथ पांडे नेता सीपीएम, समाजसेवी अंजनी कुमार अंजय , आम आदमी पार्टी के नेता बबलू कुमार प्रकाश ,मुन्ना खान ,मोहम्मद कैसर, राजद नेता विनोद यादव , सुयश कुमार ज्योति ,राम जी मेहता ,नैयर कमाल छोटू राम ,रंजीत मेहता इत्यादि उपस्थित थे।
हाल ही की टिप्पणियाँ