पटना 28 फरवरी 2022 – श्री नरेंद्र कुमार, सीआईआई, बिहार राज्य परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि बिहार सरकार के इस बजट से कोरोना के बावजूद आर्थिक विकास दर में आगे बने रहने में मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में 800 करोड़ का निवेश के साथ 151 इथेनॉल उत्पादन केंद्र बनाए जाने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पेश बिहार के बजट में उद्योग और निवेश को बढ़ावा देने लिए 1643.74 करोड़ का प्रावधान किया गया है। बजट का आकार भी पिछली बार से 10 प्रतिशत बढ़ाया गया। उन्होंने उम्मीद जताई कि बिहार के औद्योगिक विकास को तेजी से आगे बढ़ाने में उद्योग और निवेश के लिए बजट में बढ़ोत्तरी काफी मददगार साबित होगा।
श्री नरेंद्र कुमार ने कहा कि महामारी की हर वेव के साथ सरकार और उद्योग मुश्किलों से उबरने में ज्यादा सक्षम हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के इस बजट से सृजन के उपाय होने के आसार देखने को मिलेगे। हालांकि महिलाओं बच्चों के विकास के लिए 1,23,757 लाख का बजट कृषि निर्यात नीति को प्रोत्साहन देने की बात कही गई है , जिससे कृषि आधारित उद्योग को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।
उन्होंने उम्मीद जताई कि पाठ्यक्रमों के माध्यम से प्रतिभा क्षमता को मजबूत करने पर जोर देने के साथ बिहार कुशल प्रतिभा के लिए एक वैश्विक केंद्र बन जाएगा। कुल मिलाकर, बजट 2022 बिहार के आर्थिक और डिजिटल विकास को बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी प्रोत्साहन प्रदान करने का वादा करता है।
हाल ही की टिप्पणियाँ