नियमित टीकाकरण के आच्छादन के गुणात्मक सुधार पर बलः मंगल पांडेय

76 0

कम आच्छादन वाले क्षेत्रों में विशेष कैचअप सत्र होंगे आयोजित

पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि नियमित टीकाकरण से कोई वंचित न हो इसके लिए भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं। नियमित टीकाकरण के आच्छादन में सुधार लाने के लिए कम आच्छादन वाले क्षेत्रों में टीकाकरण से वंचित लोगों को टीकाकृत किया जाएगा। इसके लिए ऐसे क्षेत्रों में विशेष कैचअप सत्र आयोजित कर उनका टीकाकरण किया जाएगा। टीकों के बेहतर प्रबंधन संबंधित सभी कार्यों को पूर्व प्रशिक्षित कोल्डचेन हैंडलर समर्पित रूप से  करेंगे। इससे टीका प्रबंधन की गुणवत्ता में बढ़ोतरी होगी।

श्री पांडेय ने कहा कि बिहार के शिशु मृत्यु दर में निरंतर कमी आ रही है। एसआरएस द्वारा मई महीने में जारी रिपोर्ट में बिहार की शिशु मृत्यु दर 2 अंक घटकर 27 हो गयी है। इस उल्लेखनीय लक्ष्य को हासिल करने में नियमित टीकाकरण के बेहतर आच्छादन की भी प्रमुख भूमिका रही है। आने वाले समय में शिशु मृत्यु दर में अपेक्षित कमी लाने  के लिए स्वास्थ्य विभाग नियमित टीकाकरण के आच्छादन के गुणात्मक सुधार पर विशेष बल दे रहा है। विभाग नियमित टीकाकरण के लिए निर्धारित सभी सत्रों पर सूक्ष्म कार्ययोजना के अनुसार शत-प्रतिशत सत्रों का आयोजन कराना सुनिश्चित कर रहा है।

श्री पांडेय ने कहा कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण एवं शत-प्रतिशत लक्षित समुदाय को टीकाकृत करने में नियमित बैठक एवं अनुश्रवण की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इसको ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा साप्ताहिक प्रखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का नियमित रूप से आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में नियमित टीकाकरण को लेकर स्थानीय स्तर पर आने वाली समस्याओं का निवारण भी किया जाएगा। साथ ही नियमित टीकाकरण के तहत आशा या अन्य मोबिलाइजर द्वारा टीकाकरण सत्रों की नियमित सर्वे कार्य को पूरा कराया जाएगा, ताकि शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल हो सके।

Related Post

मुख्यमंत्री के अहंकार व महत्वाकांक्षा से बिहार में प्रशासनिक अराजकता-विजय सिन्हा

Posted by - फ़रवरी 8, 2023 0
* प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार मुक्त भारत का कर रहे हैं प्रयास और नीतीश कुमार भ्रष्टाचारियों के हवाले बिहार को करने के…

शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की

Posted by - मार्च 23, 2023 0
शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी के शहादत दिवस पर उन्हें शत्-शत् नमन किया गया। उनकी अमर कुर्बानियों को यादकर उन्हें…

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की जांच जारी..दोषी पाए गए ADM तो मिलेगी सजा

Posted by - अगस्त 23, 2022 0
पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों पर किए गए लाठीचार्ज को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जांच के आदेश…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp