नीतीश कुमार की पैक्स नीति ने बिहार में कृषि क्रांति लाई : प्रो. रणबीर नंदन

87 0

पटना: जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसानों की आय को बढ़ाने की दिशा में सत्ता संभालने के बाद से काम शुरू कर दिया था। कृषि बाजार समिति की पेंचीदगी से किसानों को निकालते हुए उनके लिए पैक्सों का गठन किया गया। सहकारिता विभाग के स्तर पर गठित प्रारंभिक सहकारी समितियां गांव के किसानों के लिए विकास के द्वार खोल रही हैं। बीज-खाद से लेकर फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधार पर खरीद की व्यवस्था भी इसके माध्यम से कराई जा रही है। आज किसानों को भरोसा है कि उनके धान-गेहूं की पैदावार पैक्सों के माध्यम से बेहतर मूल्य पर बिकेंगी। जबकि 2005 तक किसान अपनी फसल के उचित मूल्य को लेकर अनिश्चित रहते थे। दरअसल, नीतीश कुमार की पैक्स नीति ने ही बिहार में कृषि क्रांति लाई।

प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि पैक्स की व्यवस्था को इस प्रकार से बेहतर बनाया गया है कि यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार बनने लगा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के गांवों से जुड़कर काम करने वाले 8462 पैक्स अब किसानों के मित्र बन गए हैं। पैक्स के नियमित चुनाव से किसानों को अपना प्रतिनिधि चुनने की आजादी है। पैक्स के माध्यम से बीज और खाद की उपलब्धता के साथ खेती और अन्य जरूरतों के लिए किसानों को ऋण की भी व्यवस्था कराई गई है। माननीय मुख्यमंत्री ने पैक्सों को कोर बैंकिंग सेवा से जोड़ने का अहम फैसला लिया है।

प्रो. नंदन ने कहा कि पहले चरण में 294 पैक्सों को कोर बैंकिंग सेवा से जोड़ा गया है। इसके लिए सहकारिता विभाग की ओर से प्रति पैक्स 3.40 लाख रुपये का आवंटन दिया गया है। इससे पैक्सों को कंप्यूटरीकृत करने और सहकारी बैंकों से कोर बैंकिंग सॉल्यूशन सॉफ्टवेयर से इंटीग्रेट किया जा रहा है। इससे किसानों को माइक्रो एटीएम सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

प्रा. नंदन ने कहा कि पैक्सों के माध्यम से अभी खरीफ फसल खरीद की प्रक्रिया को पूरा कराया जा रहा है। अब तक 11,854 आवेदन गेहूं खरीद के आवेदन आ चुके हैं। अब तक व्यापार मंडल की ओर से 361 आवेदन आए हैं। माननीय मुख्यमंत्री का साफ निर्देश है कि हर किसान से फसल की पूरी खरीद होगी। इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं होगी। यह किसानों को एमएसपी का पूरा लाभ दिलाने की दिशा में उठाया गया अहम कदम है।

प्रो. नंदन ने कहा कि पैक्सों को मजबूत किए जाने का ही परिणाम है कि युवाओं का रुझान इस तरफ बढ़ा है। कटिहार के मनिहारी अनुमंडल के बउलिया पंचायत की 19 वर्षीय साधना ने पैक्स अध्यक्ष का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा कि जिस उम्र में लोग अपने करियर को आकार देते हैं, उस उम्र में एक बेटी पैक्स अध्यक्ष बनकर किसानों के जीवन को बेहतर बनाने का संकल्प ले रही है, यह नीतीश कुमार के विजन की जीत है। माननीय मुख्यमंत्री ने जिस प्रकार से शासन की निचली इकाइयों में भी महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिया है, वह साधना की जीत से अपने मुकाम पर पहुंचता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयास से खरीफ हो या रबी, हर फसल की पूरी खरीद और किसानों को समय पर भुगतान का लाभ दिया जा रहा है। यह बदलाव की कहानी लिख रहा है।

Related Post

सरकारी अस्पतालों की बदहाल व्यवस्था के कारण राज्य में लू पीड़ितों की मृत्यु में बृद्धि,विजय कुमार सिन्हा

Posted by - जून 18, 2023 0
विपक्षी एकता की मुहिम में लगी सरकार को राज्य के लोगों के स्वास्थ्य की चिंता नहीं, स्वास्थ्य विभाग के सभी…

“JDU-RJD के नेता जनता को लूट रहे”, PK ने कहा- अगर मेरा मुंह खुल गया तो किसी का धोती-पायजामा नहीं बचेगा

Posted by - जून 21, 2023 0
बिहार में एंबुलेंस सेवा संचालन (ambulance service operation) के ठेका के मामले में जमकर बवाल हो रहा है। इसी कड़ी…

नीतीश PM पद के दावेदार नहीं”, ललन सिंह के इस बयान पर मोदी ने कहा- दूल्हे का पता नहीं और शादी की हो रही तैयारी

Posted by - जून 13, 2023 0
23 जून को विपक्षी दलों की बैठक के पहले ही बिहार में बयानबाजी (Bihar Politics) का दौर शुरू हो गया…

बाघ संरक्षण पर आयोजित एशियाई देशों के मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

Posted by - जनवरी 21, 2022 0
अश्विनी चौबे ने “बाघ संरक्षण पर चौथे एशियाई मंत्रियों की बैठक” में पटना से वर्चुअल माध्यम से भाग लिया कैमूर…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp