नीतीश कुमार की यात्रा पर तेजस्वी यादव का तंज, बिहार में ‘समाज सुधार’ से ज्यादा ‘व्यवस्था सुधार’ जरूरी

71 0

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से समाज सुधार अभियान को लेकर राज्यभर के अपने यात्रा पर निकल गए है. नीतीश कुमार के इस अभियान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि समाज सुधार यात्रा की जगह राज्य में व्यवस्था सुधार पर जोर देना चाहिए.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार से समाज सुधार अभियान को लेकर राज्यभर के अपने यात्रा पर निकल गए है. सीएम नीतीश कुमार के इस अभियान पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसा है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीते 16 वर्षों से बिहार में सत्ता संभाल रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समाज सुधार यात्रा की जगह राज्य में व्यवस्था सुधार पर जोर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि व्यवस्था सुधार से सारी चीजें खुद ही ठीक हो जाएंगी.

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुका है और प्रदेश में प्रशासनिक अराजकता व्याप्त है. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से समाज सुधार अभियान पर है और इस दौरान वे पूरे राज्य में यात्रा करेंगे. इसी के मद्देनजर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इसको लेकर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार को समाज सुधार से ज्यादा व्यवस्था सुधार यात्रा की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि ऐसा होने से समाज में व्याप्त अधिकांश समस्याएं स्वतः दूर हो जाएंगी.

नीतीश सरकार पर हमला जारी रखते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में प्रशासनिक अराजकता व्याप्त है और यहां सिस्टम पूर्णतः ध्वस्त हो चुका है. तेजस्वी यादव ने समाज सुधार अभियान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कई सवाल भी पूछे. तेजस्वी यादव ने कहा, बिहार की बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य व विधि व्यवस्था, महंगाई, भ्रष्टाचार, गरीबी, पलायन और बेरोजगारी सरकार की व्यवस्था संबंधित सबसे बड़ी सामाजिक समस्याएं नहीं हैं? आप इन सामाजिक खामियों, समस्याओं और प्रशासनिक विफलताओं पर यात्रा कर इन्हें दूर क्यों नहीं करना चाहते?

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आज से शुरू हुई समाज सुधार अभियान 15 जनवरी को पटना में समाप्त होगी. अभियान के दौरान सीएम नीतीश कुमार जनसभा को भी संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि इस अभियान के दौरान नीतीश कुमार हर जिले में शराबबंदी, दहेज प्रथा, बाल विवाह से जुड़े मामले, गृह विभाग से संबंधित कार्य, पक्की नली-गली योजना के कार्य, सतत जीविकोपार्जन योजना संबंधी कार्य, हर घर जल नल योजना के कार्य, स्वच्छता से जुड़े कार्य और धान अधिप्राप्ति की जानकारी भी लेंगे. इससे पहले अपने 16 वर्षों के शासनकाल में नीतीश कुमार बारह यात्राएं कर चुके हैं.

Related Post

सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - अगस्त 15, 2023 0
पटना, 15 अगस्त 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक, पद्म भूषण से सम्मानित बिंदेश्वर पाठक…

सुधाकर सिंह ने नीतीश सरकार पर उठाए सवाल तो ललन सिंह ने Sushil Modi को बताया छपास रोग से ग्रसित

Posted by - मई 26, 2023 0
पूर्व मंत्री व राजद विधायक सुधाकर सिंह नीतीश सरकार पर लगातार सवाल उठाते रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक…

मोतिहारी में ईंट-भट्ठे की चिमनी फटने की दुर्घटना में मजदूरों की हुयी मौत पर मुख्यमंत्री मर्माहत, पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की

Posted by - दिसम्बर 23, 2022 0
पटना, 23 दिसम्बर 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पूर्वी चम्पारण जिले के रामगढ़वा थाना इलाके में ईंट-भट्ठे की…

बिहार में कल मंत्रिमंडल का विस्तार…कौन कौन है नाम जानिए:17 RJD, 13 JDU, 3 कांग्रेस, 1 हम के विधायक ले सकते हैं शपथ

Posted by - अगस्त 15, 2022 0
बिहार की नई महागठबंधन की सरकार का मंगलवार को विस्तार होगा। कल सुबह 11.30 बजे नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार किया…

बिहार के 26 जिलों में पसरा कोरोना, 281 नये मरीजों में पटना के 130 से अधिक, गया की हालत चिंताजनक

Posted by - जनवरी 1, 2022 0
बिहार में कोरोना के मामले शनिवार को फिर तेजी से बढ़े हैं. सूबे में 250 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp