नीतीश कुमार नहीं होंगे राष्ट्रपति उम्मीदवार, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह का बयान

60 0

जेडीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति चुनाव 2022 में उम्मीदवारी नहीं करेंहे। वे बिहार में रहकर ही जनता की सेवा करते रहेंगे।

देश में राष्ट्रपति चुनावों की घोषणा के बाद बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार को लेकर चर्चा तेज हो गई है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रपति उम्मीदवार बना सकती है। इस बीच जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि नीतीश कुमार की राष्ट्रपति बनने की कोई इच्छा नहीं है। वे बिहार में रहकर ही जनता की सेवा करेंगे।

न्यूज 18 की हवाले से खबर ललन सिंह शनिवार को लखीसराय जिले में पार्टी के एक कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उनसे पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार राष्ट्रपति के उम्मीदवार होंगे? इस पर ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार की जनता ने 2025 तक मुख्यमंत्री बनाया है। वे तब तक सूबे की जनता की सेवा करते रहेंगे। उनकी राष्ट्रपति बनने की कोई ख्वाहिश नहीं है।

दूसरी ओर जेडीयू के अन्य नेताओं और नीतीश कुमार कैबिनेट के मंत्रियों ने भी साफ कर दिया कि मुख्यमंत्री की राष्ट्रपति बनने की कोई इच्छा नहीं है। मंत्री ब्रिजेंद्र प्रसाद यादव ने भी पूर्व में कहा कि सीएम खुद अपनी राष्ट्रपति की दावेदारी खारिज कर चुके हैं। मंत्री अशोक चौधरी और संजय कुमार झा ने भी ये ही बात कही। राष्ट्रपति चुनावों की घोषमा के बाद सीएम नीतीश ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। निर्वाचन आयोग ने दो दिन पहले राष्ट्रपति चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। अगले राष्ट्रपति का के चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को मतगणना की जाएगी। नामांकन करने का आखिरी दिन 29 जून है।

Related Post

IMA के कॉन्फ्रेंस में शामिल 17 डॉक्टर संक्रमित, CM नीतीश कुमार ने किया था उद्घाटन,की जा रही है कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग

Posted by - जनवरी 2, 2022 0
कोरोना संक्रमण के मामले में एक अहम खबर यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते मंगलवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन,IMA…

हापुड़ के एक फैक्ट्री में हुये विस्फोट की घटना से मुख्यमंत्री मर्माहत, शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना एवं दुख व्यक्त किया

Posted by - जून 5, 2022 0
घटना में बिहार के मृत मजदूरों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के समुचित इलाज…

डॉ० फैयाज अहमद के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, शिक्षा के क्षेत्र में है उनका बड़ा नाम

Posted by - अगस्त 24, 2022 0
मधुबनी में राष्ट्रीय जनता दल राज्यसभा सांसद डाॅ. फैयाज अहमद के ठिकानों पर केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी जारी है। आज…

पलट गए पप्पू यादव :पहले कहे- उपचुनाव में कांग्रेस की मदद करेंगे, अब कुशेश्वरस्थान से वो प्रत्याशी उतारा; तारापुर के लिए कल तक का लिया अल्टीमेटम.

Posted by - अक्टूबर 6, 2021 0
पांच महीने जेल की यात्रा करके लौटे पप्पू यादव ने मंगलवार को कहा कि वो कांग्रेस के साथ है। कांग्रेस…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp