नीतीश कुमार ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे से की मुलाकात, PM पद के चेहरे पर पहली बार लिया नाम

48 0

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि अगर अधिक से अधिक विपक्षी दल एक साथ काम करते हैं और एकजुट होते हैं तो अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ मुकाबले में अच्छे परिणाम आएंगे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि अगर अधिक से अधिक विपक्षी दल एक साथ काम करते हैं और एकजुट होते हैं तो अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ मुकाबले में अच्छे परिणाम आएंगे। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ मुंबई में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता उद्धव ठाकरे के आवास पर उनसे मुलाकात करने के बाद कुमार संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘जब सभी एक साथ लड़ेंगे तो मुकाबला (भाजपा के साथ) होगा। (विपक्षी दलों को) अच्छी सफलता मिलेगी और देश सही दिशा में आगे बढ़ेगा।”

नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्षी दल तय करेंगे कि उनकी अगली बैठक कब होगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य एक ही है… देश हित में काम करना।” कुमार ने कहा, ‘‘कोई विवाद नहीं होना चाहिए और सभी को एकजुट रहना चाहिए।” उद्धव ठाकरे के साथ उनकी इस मुलाकात को 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले विपक्षी एकता को मजबूत करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

इसके बाद नीतीश कुमार और एनसीपी नेता शरद पवार से मुलाकात की। यह पूछे जाने पर कि क्या पवार विपक्षी गठबंधन का प्रमुख चेहरा होंगे, कुमार ने कहा, ‘‘इससे ज्यादा सुखद कुछ नहीं होगा। मैंने उनसे कहा है कि उन्हें न केवल अपनी पार्टी के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए और अधिक जोश के साथ काम करना होगा।” कुमार ने कहा कि जितने अधिक विपक्षी दल एक साथ आएंगे, देश हित में यह उतना ही अच्छा होगा। पवार ने कहा, ‘‘लोकतंत्र को बचाने के लिए साथ मिलकर काम करना जरूरी है। देश के हालात देखकर लगता है कि यदि हम मिलजुल कर काम करते हैं तो विकल्प के लिए समर्थन मिलेगा।”

एनसीपी प्रमुख ने दावा किया कि भाजपा कर्नाटक विधानसभा चुनाव हारेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी जानकारी के अनुसार, वहां के लोग भाजपा को हटाकर एक धर्मनिरपेक्ष सरकार का चुनाव करेंगे।” पवार ने कुमार से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘‘मैंने आज अपने मुंबई स्थित आवास पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी का स्वागत किया। हमने लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष की एकता को मजबूत करने पर संक्षिप्त चर्चा की।”

Related Post

सपा का घोषणापत्र: दस रुपए में भरपेट खाना, मुफ्त यूरिया,महिलाओं को नौकरी में 33% आरक्षण देंगे अखिलेश

Posted by - फ़रवरी 8, 2022 0
लखनऊः  यूपी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया गया है।  ‘समाजवादी वचन पत्र’…

आप टेंशन ना लें, बिहार के मजदूर पूरी तरह से सुरक्षित हैं… तमिलनाडु सीएम स्टालिन ने नीतीश कुमार को फोन कर दिया आश्वासन

Posted by - मार्च 5, 2023 0
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने राज्य में सभी प्रवासी श्रमिकों के सुरक्षित होने का आश्वासन बिहार के मुख्यमंत्री…

मुख्यमंत्री ने बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 के प्लेनरी सेशन का किया उद्घाटन

Posted by - दिसम्बर 14, 2023 0
पटना, 14 दिसम्बर 2023 : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र स्थित ज्ञान भवन में बिहार…

नॉलेजग्राम इंटरनेशनल स्कूल पटना ने ब्रेनवंडर्स डीएमआईटी सेंटर लॉन्च किया.

Posted by - मार्च 21, 2023 0
एक नए युग की शुरुआत नॉलेजग्राम इंटरनेशनल स्कूल पटना ने अपने छात्रों के व्यक्तिगत विकास और कैरियर मार्गदर्शन के लिए…

रेलवे ने बक्सर ट्रेन हादसे के बाद उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश तो CM नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान

Posted by - अक्टूबर 12, 2023 0
रेलवे ने दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे बुधवार रात को बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp