नोएडा में हुई सुशील कुमार मोदी के छोटे बेटे की शादी,

47 0

पटनाः राज्यसभा सदस्य और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) के छोटे बेटे अक्षय अमृतांशु का विवाह शनिवार दोपहर नोएडा में हुआ. वे उत्तराखंड की स्वाति घिल्डियाल के साथ परिणय सूत्र में बंधे. इस शादी की काफी चर्चा हो रही क्योंकि यह सादे तरीके से हुई है. विवाह में दोनों पक्षों से 150 लोग ही आमंत्रित किए गए थे. बाकी लोगों ने ऑनलाइन जुड़कर विवाह को देखा. इसके लिए उन्हें यू-ट्यूब का लिंक भेजा गया था.

खास बात यह है कि सुशील कुमार मोदी ने यह निर्णय लिया कि विवाह में जो भी राशि उपहार के रूप में प्राप्त होगी, वह दधीचि देहदान समिति को सौंप दी जाएगी. आपको बता दें कि सुशील कुमार मोदी की छोटी बहू स्वाति उत्तराखंड की हैं और वे सर्वोच्च न्यायालय में अधिवक्ता हैं. वहीं, उनका बेटा अक्षय भी सर्वोच्च न्यायालय में अधिवक्ता है. दो घंटे के विवाह समारोह को 10 हजार से ज्यादा लोगों ने यू-ट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर लाइव देखा और आशीर्वाद दिया.

सुशील कुमार मोदी के छोटे बेटे अक्षय की शादी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, विधानसभा अध्यक्ष विजय  सिन्हा, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, विधि एवं गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क व जल संसाधन मंत्री संजय झा भी शामिल हुए. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और पूर्व मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने भी पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया.

मालूम हो कि चार वर्ष पूर्व सुशील कुमार मोदी के बड़े बेटे उत्कर्ष तथागत के विवाह में करीब चार हजार लोग जुड़े थे, जिन्हें भोजन नहीं कराया गया था. उन सभी लोगों को प्रसाद के रूप में पटना महावीर मंदिर में चढ़ाए जाने वाले प्रसाद (नैवेद्यम) के चार-चार लड्डू दिए गए थे. उत्कर्ष तथागत की शादी पटना में हुई थी.

Related Post

नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे CM नीतीश, बोले- इस बैठक में जाने का कोई औचित्य नहीं

Posted by - मई 27, 2023 0
देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुनाईचक स्थित नेहरू…

फोटो जर्नलिस्ट अजय प्रकाश दुबे के निधन पर CM नीतीश ने जताया गहरा शोक

Posted by - अक्टूबर 27, 2022 0
नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. अजय प्रकाश दूबे समर्पित पत्रकार थे और अपने दायित्वों का…

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में अचानक धुआं उठने लगा,

Posted by - फ़रवरी 9, 2023 0
जिससे ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जा रही अवध-असम एक्सप्रेस के B2…

तेज प्रताप यादव ने दी मांझी को चेतावनी, कहा बिहार में शराबबंदी पूरी तरीके से लागू रहेगी.

Posted by - जनवरी 4, 2023 0
बिहार के छपरा में बीते साल जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई थी. इसको लेकर अभी मुआवजे की…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp