पंचायत चुनाव में दम दिखाने को तैयार है अरबल‘जिला,के मेहंदिया पंचायत के युवा नेता’- अमरेंद्र बाबू उर्फ़ पिंकू जी.

326 0

युवा नेता’- अमरेंद्र बाबू उर्फ़ पिंकू जी ने आपने आवास मेहंदिया में पंचायत में मुखिया पद के लिये हो रहे  चुनाव के लिये कर दिया आज मिडिया से बात किये.

आज मिडिया को संबोधित करते हुये युवा नेता’- अमरेंद्र बाबू उर्फ़ पिंकू जी ने मेहंदिया पंचायत के गांव के लोग मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे  है। युवा नेता’- अमरेंद्र बाबू उर्फ़ पिंकू जी के कहा की मेरा मुख्य उदेश मेहंदिया  को आदर्श पंचायत बनाने का है.

इसके लिये उन्होंने आदर्श पंचायत बनाने के लिये मापदंड भी तैयार कर रखा है.उन्होंने कहा की अभी तक इस पंचायत को आदर्श पंचायत का दर्जा नहीं मिल पाया.उन्होंने कहा की चुनाव जीतने के बाद सबसे पहला काम वो अपने पंचायत को आदर्श पंचायत का दर्जा दिलाना है.

युवा नेता’- अमरेंद्र बाबू उर्फ़ पिंकू जी चाहे वह विकास की बात हो या ग्रामीण की मूल समस्या वो हमेशां ग्रामीणों के साथ खरे हुये है.

यह पंचायत भूमिहार एवं ब्राह्मण बाहुल्य पंचायत के रूप में जाना जाता है. अभी तक इस पंचायत में विकाश का काम सही ढंग से नहीं हुआ है छतनवार पंचायत में मुख्य समस्या में नाली, सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई है। बिजली की पोल इस गाव से गुजरी जरूर है पर बिजली गाव में उपलब्ध नहीं है। इस पंचायत के मुख्य गाव मेहंदिया में सड़क की स्थिति जर्जर है। लोगों का मानना है कि मुखिया अगर जागरूक होती तो हमलोगों को इस टूटी-फूटी सड़क पर नहीं चलना पड़ता। इस पंचायत के हर घर में शौचालय निर्माण का नारा छलावा सा लगता है। गाव के एक भी घरों में शौचालय नहीं है। इसपर आज तक कोई भी पदाधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। सिंचाई के लिए इन लोगों को भगवान के भरोसे रहना पड़ता है। इसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं मिल पाती है। स्वास्थ्य के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। जनवितरण प्रणाली एवं विद्यालय की स्थिति भी काफी गंभीर है। विद्यालय सही समय पर नहीं खुलते हैं। बेरोजगारी भी इस पंचायत की मुख्य समस्या में से एक है। इस पंचायत के सैकड़ो अधिक युवक बाहर में काम करते हैं।

समस्या को लेकर आवाज उठया तो बस एक ही आदमी वो है युवा नेता’- अमरेंद्र बाबू उर्फ़ पिंकू जी

युवा नेता’- अमरेंद्र बाबू उर्फ़ पिंकू जी कहा कि- अभी हम पंचायत चुनाव पर फोकस कर रहे है। युवा नेता’- अमरेंद्र बाबू उर्फ़ पिंकू जी  अपने कार्यकतार्ओं को लेकर हर ग्रामीण की मूल समस्या को सुन और दूर भी कर रहे है. उन्होंने कहा कि हम विकास मॉडल के मुददा  लेकर पंचायत की जनता के बीच जाएंगे। इसको लेकर जल्द ही  अरबल जिला के मेहंदिया गावों  की अलग पहचान होगी.

 युवा नेता’- अमरेंद्र बाबू उर्फ़ पिंकू जी कहा उन्होंने कहा कि जनता आज कोरोना काल के दौरान व्रतमान मुखिया और  सिस्टम पूरी तरह से फेल रहा। यहीं कारण है कि पंचायत में जान-माल का काफी नुकसान हुआ है।

Related Post

CM नीतीश के राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की चर्चा ने बढाया सियासी पारा, RJD ने दी शुभकामनाएं,

Posted by - फ़रवरी 22, 2022 0
आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि बिहारी होने के नाते तो हम चाहते हैं कि नीतीश कुमार राष्ट्रपति बनें. उनके साथ…

शराबबंदी पर बीजेपी का सवाल- क्या पीड़ित परिवार को जेल भेजेंगे नीतीश कुमार?

Posted by - जनवरी 16, 2022 0
संजय जायसवाल का कहना है कि प्रशासन, पुलिस और माफिया की तिकड़ी को समाप्त करना होगा. प्रशासन स्वयं शराब माफिया…

एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी की ऐतिहासिक जीत से पं दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना साकार हुआ : डॉ अजय प्रकाश

Posted by - जुलाई 22, 2022 0
पटना, 21 जुलाई : भावी मेयर प्रत्याशी डॉ अजय प्रकाश ने कहा है कि एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार श्रीमती द्रौपदी…

संजय जायसवाल के बयान पर  जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव सागरिका चौधरी, बोली हम बीजेपी से नहीं, देश के पीएम से कर रहे विशेष राज्य के दर्जे की मांग

Posted by - फ़रवरी 7, 2022 0
प्रदेश सचिव सागरिका चौधरी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहीं…

नीतीश जी…आपको लालू कितना कुटवाये थे याद है न?, CM नीतीश के बयान पर सम्राट चौधरी का पलटवार

Posted by - अक्टूबर 11, 2023 0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी के साथ-साथ जब उनके पिता शकुनी चौधरी पर भी हमला बोल दिया…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp