आज मिडिया को संबोधित करते हुये युवा नेता प्रदीप सिंह कुशवाहा ने छतनवार पंचायत के सरौरा गांव के लोग मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे है। युवा नेता प्रदीप सिंह कुशवाहा के कहा की मेरा मुख्य उदेश छतनवार को आदर्श पंचायत बनाने का है.
इसके लिये उन्होंने आदर्श पंचायत बनाने के लिये मापदंड भी तैयार कर रखा है.उन्होंने कहा की अभी तक इस पंचायत को आदर्श पंचायत का दर्जा नहीं मिल पाया.उन्होंने कहा की चुनाव जीतने के बाद सबसे पहला काम वो अपने पंचायत को आदर्श पंचायत का दर्जा दिलाना है.
युवा नेता प्रदीप सिंह कुशवाहा चाहे वह विकास की बात हो या ग्रामीण की मूल समस्या वो हमेशां ग्रामीणों के साथ खरे हुये है.
यह पंचायत यादव एवं कुशवाहा बाहुल्य पंचायत के रूप में जाना जाता है. अभी तक इस पंचायत में विकाश का काम सही ढंग से नहीं हुआ है छतनवार पंचायत में मुख्य समस्या में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई है। बिजली की पोल इस गाव से गुजरी जरूर है पर बिजली गाव में उपलब्ध नहीं है। इस पंचायत के मुख्य गाव छतनवार में सड़क की स्थिति जर्जर है। लोगों का मानना है कि मुखिया अगर जागरूक होती तो हमलोगों को इस टूटी-फूटी सड़क पर नहीं चलना पड़ता। इस पंचायत के हर घर में शौचालय निर्माण का नारा छलावा सा लगता है। गाव के एक भी घरों में शौचालय नहीं है। इसपर आज तक कोई भी पदाधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। सिंचाई के लिए इन लोगों को भगवान के भरोसे रहना पड़ता है। इसकी जानकारी ग्रामीणों को नहीं मिल पाती है। स्वास्थ्य के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। जनवितरण प्रणाली एवं विद्यालय की स्थिति भी काफी गंभीर है। विद्यालय सही समय पर नहीं खुलते हैं। बेरोजगारी भी इस पंचायत की मुख्य समस्या में से एक है। इस पंचायत के सैकड़ो अधिक युवक बाहर में काम करते हैं।
समस्या को लेकर आवाज उठया तो बस एक ही आदमी वो है युवा नेता प्रदीप सिंह कुशवाहा
युवा नेता प्रदीप सिंह कुशवाहा कहा कि- बिहार में होने जा रहे पंचायत चुनाव पर फोकस कर रही है। यहां प्रदीप सिंह कुशवाहा अपने अधिक से अधिक कार्यकतार्ओं को मैदान में उतारने जा रही है। आज हम संगठन की समीक्षा कर रहे हैं, कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे कि हमारी स्थिति क्या है कि आगे पंचायत चुनाव कैसे लड़ेंगे उस पर चर्चा किया। उन्होंने कहा कि हम विकास मॉडल के मुददा लेकर बिहार की जनता के बीच जाएंगे। इसको लेकर जल्द ही बक्सर जिला के अलग अलग गावों का दौरा कर संगठन को मजबूत करेंगे।
प्रदीप सिंह कुशवाहा आगे कहा कि अपराधियों के भय से बिहार त्राहिमाम कर रहा है और बिहार सरकार बार-बार अपराध की घटनाओं पर पर्दा डालती नजर आ रही है, अपराधी चिंघाड़ते हुए प्रदेश की सड़कों पर तांडव कर रहा है। बिहार में अपराधियों का बोलबाला चरम पर है हालात यह है कि हर दिन प्रदेश के किसी न किसी कोने में रेप, हत्या, लूट या निडर पत्रकारों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है।
(सिद्धार्थ मिश्रा)
रिपोर्टर
हाल ही की टिप्पणियाँ