पटना के मेधावी छात्रों ने कहा, मेहनत करने का हौसला दोगुना बढ़ा.. थैक्यू

64 0

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में किया गया. इसमें 2200 से ज्यादा मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के रुप में राज्य उद्योग राज्य मंत्री समीर कुमार महासेठ भी शामिल हुए. सम्मान प्राप्त करके विद्यार्थियों ने कहा कि उनके मेहनत करने हौसला बढ़ गया है.

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 में पटना के मेधावी विद्यार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में 2200 से ज्यादा बच्चे अपने अभिभावक के साथ शामिल हुए. गुरुजन, माता-पिता और दोस्तों के तालियों के गड़गड़ाहट के बीच मेधावी विद्यार्थी मंच पर गले में मेडल और हाथों में प्रमाण पत्र ले रहे थे. हर विद्यार्थी के आंखों में भविष्य का सपना दिख रहा था. सम्मानित होनेवाले विद्यार्थियों ने प्रभात खबर के सम्मान कार्यक्रम से मेहनत करके बेहतर हासिल करने का हौसला दोगुना बढ़ गया है. CBSE, ICSE 10वीं और 12वीं बोर्ड, बिहार बोर्ड के 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों

शिक्षा पर ही बिहार के विकास की राह टिकी: समीर महासेठ

प्रभात खबर के कार्यक्रम में प्रदेश के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा है कि शिक्षा पर ही बिहार के विकास की राह टिकी है. बच्चों के सपने ही बिहार के सपने हैं. इन सपनों को साकार करने के लिए बच्चों को बहुत मेहनत करने की जरूरत है. उन्होंने बच्चों से कहा कि वह बड़ी सोच रखें. कठोर मेहनत करें, तभी सपने पूरे होंगे. दरअसल सही सोच ही सफलता का पहला सूत्र है. साथ ही कहा कि बच्चों को प्रतिभाशाली विद्यार्थी के साथ-साथ एक बेहतर नागरिक भी बनना होगा. बेहतर नागरिक बन कर ही आप लोग बिहार के विकास के रास्ते खोल सकते हैं. आप लोगों की दम पर ही बिहार आगे बढ़ेगा.

अभिभावक की दिखाई राह पर चलें

समीर कुमार महासेठ ने कहा कि बच्चों को गुरु जनों और अपने अभिभावकों की दिखाई राह पर मजबूती से चलना होगा. उनकी दिखाई गयी राह पर चल कर ही आप आज टॉपर्स बने हैं. प्रभात खबर ने इसी लिए अापकी प्रतिभा का सम्मान किया गया है. यह बहुत प्रेरक क्षण हैं. अपनी मेधा से बिहार के बच्चों ने न केवल बिहार, बल्कि देश का नाम रोशन किया है. इस दौरान पटना के प्रमुख स्कूलों के 10 वीं और 12वीं के करीब 22 टापर छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्म्मनित किया गया. प्रतिभा समम्मन समारोह को आइआइटी पटना के डायरेक्टर डा टीएन सिंह,पटना विवि के कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी,पाटलिपुत्र विवि के कुलपति प्रो आरके सिंह, इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक अमिताभ नायक, अमिटी विवि के कुलपति डा विवेकानंद पांडेय, गोल के एमडी बिपिन सिंह,मेंटोर्स एडुसर्व के निदेशक आनंद जायसवाल, प्रभात खबर के वाइस प्रेसिडेंट विजय बहादुर एवं राज्य संपादक अजय कुमार ने भी संबोधित किया.

अगले दो-तीन साल आपके कैरियर के लिए बेहद अहम

अपने संबोधन में उद्योग मंत्री ने कहा कि अगले दो-तीन साल आपके कैरियर के लिए बेहद अहम हैं. आपने ध्यान को भटकने न दें. लक्ष्य साध कर मेहनत करें . अगर किसी को असफलता भी मिले तो उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. उद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य में बेहतर शैक्षणिक परिदृश्य में उद्योग विभाग भी योगदान देगा. उद्याेग और शिक्षा विभाग मिल कर इसी दिशा में काम करेंगे. उद्योग मंत्री ने कहा कि मधुबनी जैसी छोटी जगह से भी हर साल प्रशासनिक सेवाओं में बच्चे चयनित हो रहे हैं.

Related Post

ईपीएफओ का ई नॉमीनेशन के लिए व्यापक अभियान शुरू: रविकांत सिन्हा ईपीएफओ जनसंपर्क पदाधिकारी

Posted by - नवम्बर 22, 2021 0
आज ईपीएफओ जनसंपर्क पदाधिकारी रविकांत सिन्हा ने ईपीएफओ का ई नॉमीनेशन के लिए व्यापक जानकारी दी, ईपीएफओं के सदस्यों के…

AICTE मार्च-अगस्त 2023 के बीच क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण का आयोजन करेगा

Posted by - मार्च 10, 2023 0
नेशनल इंटर कॉलेज क्रॉसवर्ड कॉन्टेस्ट 2023 का उद्देश्य छात्रों की बौद्धिक क्षमताओं को बढ़ाना है। NICE-23 प्रतियोगिता में मार्च और…

पूरे विश्व में गणतंत्र की जननी, वैशाली की धरती पर Statue of World Republic की स्थापना अनिवार्य है: डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी

Posted by - नवम्बर 14, 2021 0
डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी ने वैशाली के कमान छपरा में अवस्थित “चतुर्मुख महादेव मंदिर” परिसर में आयोजित “मार्गदर्शक सम्मान सह धरोहर…

बीजेपी की कर्नाटक में वोट प्रतिशत में कमी नहीं, कांग्रेस पीएम पद का सपना न देखें: मंगल पांडेय

Posted by - मई 15, 2023 0
पटना।पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp