पटना AIIMS में कोरोना ब्लास्ट, पिछले 10 दिनों में 600 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित, 200 डॉक्टर भी पॉजिटिव

44 0

बिहार में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है. पटना में हर रोज कोरोना ब्लास्ट हो रहा है. पटना में सबसे ज्यादा डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी प्रभावित हो रहे हैं. अकेले एम्स में 5 जनवरी से अबतक 600 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित पाए गए हैं. इनमें 200 से ज्यादा डॉक्टर शामिल हैं.

बिहार के पटना एम्स (Patna AIIMS) में हर रोज कोरोना विस्फोट हो रहा है, यहां पांच जनवरी से अब तक अस्पताल के कुल 607 स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 200 सौ से ज्यादा डॉक्टर शामिल हैं. बताया जा रहा है कि संक्रमित होने वालों में सबसे अधिक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर हैं. इसमें 53 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर जबकि 13 कंसल्टेंट और 20 इंटर्न शामिल हैं. वहीं 300 से ज्यादा नर्सिंग स्टॉफ भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. पटना एम्स  में एक साथ इतने लोगों के संक्रमित होने के बाद अस्पताल प्रबंधन के लिए परेशानी बढ़ गई है. इसके साथ ही 45 टेक्निकल स्टाफ और 23 अटेंडेट भी संक्रमित पाए गए हैं.

जबकि गुरुवार को एम्स में 15 डॉक्टर समेत 72 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 37 नर्सिंग स्टॉफ हैं, आठ जूनियर रेजिडेंट, चार सीनियर रेजिडेंट, एक इंटर्न और दो कंसल्टेंट शामिल हैं.

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 30 हजार के पार

बिहार मे कोरोना तेजी से फैल रहा है. बिहार में इसका आंकड़ा 330 हजार के पार कर गया है. गुरुवार को 6 हजार से ज्याद लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा पटना के मामले हैं. पटना में 2275 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पटना में संक्रमण की रफ्तार हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है. दैनिक भास्कर के अनुसार यहां कोरोना की जांच कराने वाला हर चौथा इंसान संक्रमित है.

लगातार बढ़ रहा है संक्रमण दर

यहां पिछले 24 घंटे में हुई 9882 लोगों की जांच में 2275 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद संक्रमण की दर अब तक की सबसे अधिक 23.02 प्रतिशत हो गई है. बिहार में 24 घंटे में 1,82,377 लोगों की जांच में 6393 नए मामले आए हैं, जिससे संक्रमण की दर अब 3.51 प्रतिशत हो गई है. पटना की संक्रमण दर सूबे के संक्रमण दर से करीब 19 फीसदी ज्यादा है.

सियासी हलकों में भी तेजी से फैल रहा है कोरोना

बिहार के सियासी हलकों में भी कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. विधानसभा अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा है कि कोरना जांच में उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है.

Related Post

तेज प्रताप यादव ने दी मांझी को चेतावनी, कहा बिहार में शराबबंदी पूरी तरीके से लागू रहेगी.

Posted by - जनवरी 4, 2023 0
बिहार के छपरा में बीते साल जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई थी. इसको लेकर अभी मुआवजे की…

भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 100वीं जयंती के अवसर पर जदयू द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये मुख्यमंत्री

Posted by - जनवरी 24, 2024 0
पटना, 24 जनवरी 2024 :- भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 100वीं जंयती के अवसर पर जदयू द्वारा वेटनरी…

जीतन राम मांझी की पार्टी का बड़ा बयान, बिहार में RSS करवा सकता है बम ब्लास्ट

Posted by - सितम्बर 2, 2022 0
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने शुक्रवार को आरएसएस (RSS) को आड़े हाथों लेते हुए बयान जारी किया…

जेपी नड्डा जी की अध्यक्षता में 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिलेगी दो तिहाई बहुमतः मंगल पांडेय

Posted by - जनवरी 17, 2023 0
पटना।  पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में श्री जेपी नड्डा के कार्यकाल…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp