परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा में महिलाओं की भागीदारी 70 फीसदी के करीबः मंगल पांडेय

46 0

कुल 1,13,073 महिला-पुरुष पखवाड़ा के दौरान हुए रजिस्टर्ड

पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि मिशन परिवार विकास अभियान के तहत परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा के दौरान महिलाओं ने जागरुकता दिखाई। पखवाड़ा के दौरान स्थायी और अस्थायी साधनों के उपयोग में राज्य की महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान लक्षित समूह की कुल 69.4 प्रतिशत महिलाओं ने बंध्याकरण को अपनाया है। राज्य में 10 जनवरी 2022 से 16 जनवरी तक दंपत्ति सम्पर्क सप्ताह तथा 17 से 29 जनवरी 2022 तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा मनाया गया।

श्री पांडेय ने कहा कि यह पखवाड़ा राज्य के 38 जिलों सहित 12 मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और एक एमसीएच (मदर चाइल्ड हॉस्पीटल) में मनाया गया। इसमें कुल एक लाख 13 हजार 73 लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा के दौरान प्रखंडों में कुल 659 बैठकें मिशन परिवार विकास पर आयोजित की गयी। वहीं कुल 532 हेल्थ मेले का आयोजन किया गया। परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा के सफल संचालन के लिए प्रचार-प्रसार पर भी विशेष ध्यान दिया गया। इस दौरान कुल 6 हजार 171 गांवों में आईसी वैन तथा सारथी रथ के द्वारा प्रचार-प्रसार किया गया है।

श्री पांडेय ने कहा कि पखवाड़ा के दौरान स्थायी साधनों के अलावा लोगों ने अस्थायी साधनों के उपयोग पर भी ध्यान दिया है। सीमित परिवार बेहतर प्रजनन स्वास्थ्य के साथ खुशहाल परिवार की पहचान होती है। इसके लिए परिवार नियेजन के स्थायी व अस्थायी साधनों को बढ़ावा देना जरूरी है। परिवार नियोजन के प्रति पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में अधिक जागरुकता दिख रही है। पुरुषों को भी परिवार नियोजन के प्रति जागरूक होने की जरूरत है।

Related Post

कोरोनाकाल में टेलीमेडिसीन के जरिये घर बैठे डॉक्टरी परमार्श ले रहे मरीजः मंगल पांडेय

Posted by - जनवरी 27, 2022 0
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं देने पर स्वास्थ्य विभाग का विशेष जोर पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा…

नवजात शिशुओं की अब प्रसव केंद पर होगी व्यापक जांचः मंगल पांडेय

Posted by - अप्रैल 5, 2022 0
जांच प्रारंभ करने को लेकर विशेषज्ञ चिकित्सक किये जा रहे प्रशिक्षित पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि…

राज्य के नर्सों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्यः मंगल पांडेय

Posted by - जून 7, 2022 0
नर्सिंग सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने पर विभाग का जोर छह महीने का मिलेगा स्टेट मिडवाइफरी एडुकेटर्स प्रशिक्षण. पटना। स्वास्थ्य…

जनांदोलन से ही टीबी हारेगा-देश जीतेगाः मंगल पांडेय

Posted by - मार्च 23, 2022 0
टीबी प्रीवेंशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग का विशेष फोकस 495 प्रशिक्षित टीबी सर्वाइवर यक्ष्मा चैंपियन के रूप में नामित पटना।…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp