पारस गुट ने RLJP में टूट की खबर को बताया अफवाह, सांसदों का दावा.. NDA में ही रहेंगे

72 0

बिहार की राजनीति में बीते एक सप्ताह के दौरान कई बार सियासी उठपटक देखने को मिला है. इसी बीच शनिवार को Union Minister Pashupati Kumar Paras की पार्टी में टूट की खबरें चलने लगी. जिसके बाद पार्टी के सभी सांसदों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस खबर को गलत बताया.

पटना: आरएलजेपी में टूट की खबर को समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज ने अफवाह करार दिया है. अपनी पार्टी के पांचों सांसदों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा पार्टी में टूट को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है. उन्होंने कहा लोगों में भ्रम फैलाने के लिए ये अफवाह फैलाई गई है लेकिन सच तो यही है कि हमारे सभी सांसद एकजुट हैं. हमलोग मजबूती के साथ एनडीए में बने रहेंगे.

राजधानी पटना स्थित पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज, वैशाली सांसद वीणा देवी, नवादा सांसद चंदन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोक जनशक्ति पार्टी के टूटने की खबर को निराधार बताया. राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा कि चिराग पासवान के गुट के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उनके संपर्क में हैं, जो जल्द ही राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का दामन थामने जा रहे हैं.

प्रिंस राज ने चिराग पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पार्टी के कुछ नेता आरएलजेपी गुट में शामिल होने वाले हैं. मीडिया की नजरों से दूर रखने के लिए जानबूझकर प्रोपेगेंडा के तहत राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसदों की टूटने की बात कही गई है, जो बिल्कुल भी निराधार है. समस्तीपुर सांसद ने कहा कि खगड़िया सांसद महबूब अली पार्टी कार्यालय आए थे, लेकिन कोरोना संक्रमित होने की वजह से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामिल नहीं हुए.वैशाली सांसद वीणा देवी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस के नेतृत्व में पांचों सांसद एकजुट हैं. वहीं, नवादा सांसद चंदन सिंह भी सभी सांसदों के एकजुट होने की पुष्टि की है और किसी तरह की टूट की संभावनाओं को विराम लगा दिया. समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2024 का जो सपना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री का देख रहे हैं, वह उनका सपना ही रह जाएगा. 2024 में प्रधानमंत्री का कोई वैकेंसी नहीं है.

Related Post

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गुजरात में बुलडोजर पर क्‍या चढ़े, Twitter पर मच गया कोहराम

Posted by - अप्रैल 21, 2022 0
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पंचमहाल के हलोल जीआईडीसी में जेसीबी कारखाने का दौरा करते हुए बुलडोजर पर चढ़ गए थे.…

प्रधानमंत्री, गृह मंत्री से मिले बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट, स्नेह और आर्शीवाद लिया

Posted by - मार्च 28, 2023 0
पटना, 28 मार्च। बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष और विधान पार्षद सम्राट चौधरी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को क्लाइमेट एक्शन कॉन्क्लेव का करेंगे उद्घाटनमुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को क्लाइमेट एक्शन कॉन्क्लेव का करेंगे उद्घाटन

Posted by - मार्च 3, 2024 0
पटना, 3 मार्च 2024 : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पटना में बिहार क्लाइमेट एक्शन कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे, जहां…

जनहित की भावनाओं का तिरस्कार कर पीएम, सीएम बनने में लगे हैं महागठबंधन के नेता: विजय सिन्हा

Posted by - अक्टूबर 6, 2022 0
स्वार्थ, महत्वकांक्षा व अहंकार के कारण बढ़ी प्रशासनिक अराजकता: विजय सिन्हा पटना, 6 अक्टूबर 2022। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp