पूर्व विधान पार्षद रणवीर नंदन ने JDU से दिया इस्तीफा, पार्टी ने किया निष्कासित

37 0

बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व विधान परिषद सदस्य रणवीर नंदन ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया और इसके तुरंत बाद ही जदयू ने उन्हें निष्कासित कर दिया।

पटनाः बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व विधान परिषद सदस्य रणवीर नंदन ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया और इसके तुरंत बाद ही जदयू ने उन्हें निष्कासित कर दिया।

नंदन ने बुधवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को अपना त्याग पत्र भेजा, जिसमें लिखा था, ‘‘मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।” उन्होंने इस त्यगपत्र में पार्टी को छोड़ने का कोई कारण नहीं बताया है। वहीं, नंदन के इस्तीफा देने के तुरंत बाद ही जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उनकी (नंदन की) पार्टी की प्राथमिक सदस्यता रद्द करते हुए उन्हें छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। कुशवाहा की ओर से जारी पत्र में कहा गया है, ‘‘आपके द्वारा पार्टी की विचारधारा से विपरीत लगातार प्रेस विज्ञप्ति जारी करने, बयान देने और पार्टी विरोधी कार्य में संलिप्त रहने के कारण तत्काल प्रभाव से पार्टी के सभी पद से पदमुक्त कर प्राथमिक सदस्यता रद्द करते हुए छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाता है।”

गौरतलब है कि राजनीतक गलियारे में कयास लगाया जा रहा है कि नंदन को जदयू के उचित स्थान नहीं दिये जाने की वजह से काफी समय से नाराज चल रहे थे और अंतत: उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि वह जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का फिर से दामन थामेंगे।

Related Post

विक्रम विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ. ममतामयी प्रियदर्शनी ने राज्यवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी

Posted by - दिसम्बर 31, 2023 0
पटना, 31 दिसम्बर 2023 : पूर्व प्रत्याशी डॉ. ममतामयी प्रियदर्शनी ने प्रदेश एवं देशवासियों को नये वर्ष 2024 की बधाई…

दिल्ली पहुंचते ही सबसे पहले लालू यादव से मिले बिहार सीएम नीतीश

Posted by - अप्रैल 11, 2023 0
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचते ही सबसे पहले आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मिले। लालू यादव की बड़ी…

ग्लोबल क्रॉसवर्ड के ऑनलाइन राउंड 3 में पूर्व चैंपियन मोहसिन अव्वल प्रतियोगिता

Posted by - अक्टूबर 9, 2022 0
यूएसए टुडे के संपादक एरिक एगार्ड दूसरे स्थान पर; छह बार की विजेता रामकी नंबर 3 पर; 10 ऑनलाइन दौरों…

शनिवार को पटना से हरी झंडी दिखाकर जलमार्ग से खाद्यान्न भरे जहाज को गायघाट, पटना से पांडु, गुवाहाटी रवाना करेंगे केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल व अश्विनी चौबे

Posted by - फ़रवरी 4, 2022 0
 पटना, 4 फरवरी 2022  केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्वानंद सोनेवाल व केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp