पैतृक गांव पहुंचा भोजपुर के जवान का पार्थिव शरीर, भारत माता की जय से गूंजा सारा इलाका

48 0

झारखंड में नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में भोजपुर का लाल गौतम कुमार शहीद हो गया। जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भोजपुर जिले के शाहपुर (रंडाडीह) गांव में पहुंचा, जहां शव के पहुंचते ही गांव में शोक की लहर पैदा हो गई है।

भोजपुर: झारखंड में नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में भोजपुर का लाल गौतम कुमार शहीद हो गया। जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भोजपुर जिले के शाहपुर (रंडाडीह) गांव में पहुंचा, जहां शव के पहुंचते ही गांव में शोक की लहर पैदा हो गई है। शाहपुर विधायक राहुल तिवारी सहित हजारों की संख्या में लोग शहीद के घर पहुंचे। भारत माता की जय से शाहपुर गूंजा। वहीं ग्रामीणों ने तिरंगे के साथ शहीद जवान की अंतिम यात्रा निकाली।

PunjabKesari

हवलदार गौतम कुमार की नौकरी पिता स्व. ज्वाला पासवान की गंभीर बीमारी के कारण हुई मौत के बाद अनुकंपा पर लगी थी। स्व. ज्वाला पासवान की मृत्य वर्ष 2013 में हुई थी, जबकि नौकरी दो वर्ष बाद 2015 गौतम कुमार को एसटीएफ जवान के पद पर हुई थी। शहीद गौतम कुमार के गांव रंडाडीह में परिजनों को जैसे ही सूचना मिली तो पूरे गांव में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। बताया जाता है कि पूर्व में तुम्बा जंगल में सुरक्षा बलों तथा नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसको लेकर सोमवार की रात से सर्च अभियान चल रहा था। इसी बीच नक्सलियों ने सुरक्षा बल को निशाना बनाकर उनके ऊपर हमला बोल दिया, जिसमें गौतम कुमार पासवान शहीद हो गए।

रोती बिलखती हुई विधवा मां हो रही बेसुध
वहीं गौतम कुमार पासवान झारखंड के जगुआर में एसटीएफ के हवलदार के पद पर कार्यरत थे, जो झारखंड की राजधानी रांची में आता है। शव रांची से ही गांव लाया जा रहा है। बताया जाता है कि हवलदार गौतम कुमार के चार भाई और एक बहन थी, जिसमें सबसे बड़ा गौतम ही था। इसके बाद बहन रिंकु कुमारी, गुलशन कुमार, युवराज, तथा मोहित था। अभी तक किसी की शादी नहीं हुई है। बहन के रिश्ते को लेकर भागदौड़ चल रही थी। पिता के मरने के बाद घर का कर्णधार गौतम कुमार पासवान ही था। घटना की सूचना मिलने के बाद विधवा मां और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। यह कह रोती बिलखती हुई विधवा मां धर्मशीला देवी अब का होई ए बबुआ “अब हमनी के सहारा के होई” यह कहकर रोने के बाद बेसुध होकर बेहोश हो रही है, जिसको देख सबकी आंखों में आंसू भर जा रहें हैं।

PunjabKesari

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ होगा दाह संस्कार
वहीं सूचना के बाद शहीद गौतम कुमार पासवान के घर सैकड़ों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। बताया जा रहा है कि शहीद गौतम कुमार पासवान का पार्थिव शरीर आज सुबह बुधवार को गांव पहुंचेगा। उसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर देने के साथ उनका दाह संस्कार गंगा घाट पर पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा।

Related Post

बिहार विधानसभा व्यक्त की।के पूर्व अध्यक्ष एवं हरियाणा के पूर्व राज्यपाल धनिक  लाल मंडल के निधन पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना

Posted by - नवम्बर 13, 2022 0
*राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार। पटना 13 नवंबर 2022 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समाजवादी नेता,बिहार विधान सभा…

बिहार:चार IAS अफसरों को मिला अतिरिक्त प्रभार, प्रत्यय अमृत को पथ निर्माण विभाग का भी जिम्मा.

Posted by - सितम्बर 9, 2021 0
पटना : सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी की है. बिहार के 4 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया…

लालू परिवार और RJD के मुस्लिम चेहरे पर कार्रवाई, अबू दोजाना के घर पर ED के चार अफसरों ने डाल दिया है डेरा

Posted by - मार्च 10, 2023 0
Bihar Desk: लैंड फॉर जॉब के कथित घोटाले में ईडी ने दिल्ली, मुंबई और पटना में कई जगहों पर छापेमारी की है…..ईडी…

जीतन राम मांझी ने सत्यनारायण पूजा पर दिया विवादित बयान,ब्राह्मणों के लिए किया अपशब्द का उपयोग.

Posted by - दिसम्बर 19, 2021 0
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी अपने बयानों को लेकर एक फिर…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp