प्रधानमंत्री ने देश के लोकतांत्रिक इतिहास में नया अध्याय जोड़ा: केंद्रीय मंत्री

32 0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करके भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नये संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करके भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। मोदी ने रविवार सुबह नये संसद भवन का उद्घाटन किया। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नये संसद भवन में सेंगोल (राजदंड) की स्थापना हमारे देश की सदियों पुरानी सांस्कृतिक परंपराओं का विस्तार है।”

उन्होंने कहा कि यह हमारी भावी पीढ़ियों को भारत को आत्मनिर्भर बनाने में हमारे पुरातन आदर्शों की ओर देखने के लिए प्रेरित करेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को नये संसद भवन के उद्घाटन पर देश की जनता को बधाई दी और कहा कि यह उत्कृष्टता की दिशा में देश की यात्रा का शुरुआती बिंदु है। शाह ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने नई संसद राष्ट्र को समर्पित की।

यह भवन न केवल वह स्थान है जहां लोगों की आकांक्षाएं फलीभूत होंगी, बल्कि यह अमृत काल के दौरान हर क्षेत्र में उत्कृष्टता की दिशा में भारत की यात्रा की शुरुआत का प्रतीक भी है।” गृह मंत्री ने कहा कि मोदी द्वारा नये संसद भवन में स्थापित ‘सेंगोल’ (राजदंड) भारत की सांस्कृतिक विरासत को वर्तमान से जोड़ता है। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारी समृद्ध संस्कृति में नीतिपरायणता के महत्व के बारे में भारत की भावी पीढ़ियों को याद दिलाता रहेगा।”

शाह ने ‘श्रम योगियों’ (श्रमिकों) को भी बधाई दी, जिन्होंने रिकॉर्ड समय में नये संसद भवन के देश के सपने को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नये संसद भवन में सत्ता और न्याय के संतुलन के प्रतीक के रूप में सेंगोल स्थापित करके भारतीय परंपराओं को उचित सम्मान दिलाया है। उन्होंने कहा, ‘‘जब देश अमृत काल में विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है, तब नये संसद भवन का उद्घाटन इस संकल्प का ठोस उदाहरण है।”

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि नया संसद भवन अमृत काल, हमारी परंपराओं और उपलब्धियों का परिचायक है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नये संसद भवन के उद्घाटन की स्मृतियां हमेशा सजोकर रखी जाएंगी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर नये संसद भवन को दिव्य, भव्य और आधुनिक की संज्ञा दी।

Related Post

परिवारमोह में सामाजिक न्याय की परिभाषा भूल चुका है लालू परिवार- उमेश सिंह कुशवाहा

Posted by - अप्रैल 6, 2024 0
कार्यकर्ताओं के खून-पसीने से सींची गई पार्टी का इस्तेमाल परिवार को आगे बढ़ाने में किया जा रहा- उमेश सिंह कुशवाहा…

जाति जनगणना पर पटना हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती

Posted by - अगस्त 4, 2023 0
नालंदा निवासी अखिलेश कुमार द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार, केवल केंद्र सरकार को…

मुख्यमंत्री ने चेहल्लुम के अवसर पर मैदान-ए-कर्बला के शहीदों को नमन किया और हजरत इमाम हुसैन तथा मैदान-ए-कर्बला के तमाम शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित

Posted by - सितम्बर 16, 2022 0
पटना, 16 सितम्बर 2022 : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने चेहल्लुम के अवसर पर हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के…

जलसंसाधन मंत्री रहते मोकामा-बड़हिया टाल क्षेत्र की समस्या का नहीं किया निदान,चल-चली की वेला में जल संसाधन मंत्री को पत्र खानापूरी-विजय कुमार सिन्हा।

Posted by - दिसम्बर 26, 2023 0
बिहार विधानसभा अध्यक्ष काल में मोकामा-बड़हिया टाल समस्या को किया था ध्यानाकर्षण समिति को सुपुर्द, आजतक प्रगति प्रतिवेदन सार्वजनिक नहीं,…

सदन में राज्य के ज्वलंत मुद्दों को मज़बूती से रखे, भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में बोले सभी नेता गण-विजय कुमार सिन्हा,

Posted by - नवम्बर 6, 2023 0
जातिगत सर्वे का भाजपा करती है समर्थन, शोक प्रस्ताव के समय सत्ता पक्ष की शर्मनाक मांग ने किया सदन को…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp