प्रशांत किशोर को नहीं चाहिए लालू-नीतीश, कहा- इनके साथ रहने से नहीं बदलेगा बिहार

63 0

 प्रशांत किशोर ने साफ-साफ कहा कि पिछले 3 दशक से बिहार में लालू और नीतीश का राज रहा है. लालू प्रसाद और उनके समर्थकों का मानना है कि लालू राज में सामाजिक न्याय की बात हुई. पिछड़ों को लालू-राबड़ी सरकार ने आवाज दी. वहीं, नीतीश कुमार और उनके समर्थकों का मानना है कि न्याय के साथ विकास हुआ है. 

पटना. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपनी अगली रणनीति का ऐलान कर दिया है. पीके बिहार में एकला चलेंगे. वे न तो लालू प्रसाद का साथ लेंगे और न सीएम नीतीश का. ऐसे में क्या वे बिहार की राजनीति में टिक पाएंगे यह बड़ा सवाल है. प्रशांत किशोर के बिहार में कदम रखते ही सभी राजनीतिक दलों ने जबरदस्त निशाना साधा है. भाजपा-जेडीयू-राजद समेत अन्य दलों ने कहा है कि बिहार में सैकड़ों पॉलिटिकल पार्टी है, उनमें से अगर एक और बढ़ जाती है तो उससे क्या फर्क पड़ेगा. हालांकि, प्रशांत किशोर ने साफ कर दिया है कि अभी वे राजनीतिक दल बनाने का इरादा नहीं रखते हैं. अभी वे बिहार की यात्रा करेंगे और लोगों से बात करेंगे.

पटना में प्रेस कांफ्रेंस में प्रशांत किशोर ने ऐलान किया कि वे 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन बापू की कर्मभूमि चंपारण से 3 हजार किलोमीटर की पद यात्रा करेंगे. यात्रा के दौरान हर व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरा फोकस बिहार के लोगों से मिलना और उनकी बात को समझना होगा. जन सुराज से लोगों को जोड़ना उनका मसकद है.

पीके ने आगे कहा कि मैं अपने आप को पूरी तरफ से समर्पित कर रहा हूं. हमारा लक्ष्य जन सुराज की सोच के साथ काम करने की है. अगर सबके बीच समन्वय बनता है, तो दल के गठन का फैसला लिया जाएगा. जो दल बनेगा, वो प्रशांत किशोर के साथ उसमें साथ देने वाला सबका होगा. पिछले 10 वर्ष में मैंने जो भी काम किया है उसी अधार पर लोग मुझे समझते हैं. आने वाले समय मे लोगों का विश्वास जीतूंगा. जिन्हें मुझ पर शंका है वे मुझे एक मौका दें.

प्रशांत किशोर ने साफ-साफ कहा कि पिछले 3 दशक से बिहार में लालू और नीतीश का राज रहा है. लालू प्रसाद और उनके समर्थकों का मानना है कि लालू राज में सामाजिक न्याय की बात हुई. पिछड़ों को लालू-राबड़ी सरकार ने आवाज दी. वहीं, नीतीश कुमार और उनके समर्थकों का मानना है कि न्याय के साथ विकास हुआ है. दोनों दावों में कुछ सच्चाई जरूर है. लेकिन, इस बात में भी सच्चाई है कि बिहार इन 30 सालों में सबसे पिछड़ा राज्य है.

Related Post

मोदी जी औऱ वाजपेयी जी दोनों भाजपा के वृहत परिवार के मुखिया, इनमें भेद कर नीतीश जी छिपा रहें है अपनी हताशा और निराशा-विजय कुमार सिन्हा

Posted by - अगस्त 16, 2023 0
श्रद्धेय अटल जी के सपना सुशासन को साकार कर रहे मोदी जी-विजय कुमार सिन्हा अपने सभी राजनीतिक गुरुओं को धोखा…

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम नाटक, मुख्यमंत्री के विभाग गृह और पुलिस महानिदेशक कार्यालय में शिकायत पेंडिग और सुनवाई नहीं-विजय कुमार सिन्हा।

Posted by - दिसम्बर 12, 2023 0
भारत सरकार की केंद्रीकृत शिकायत निवारण प्रबंधन प्रणाली ने खोली बिहार सरकार की पोल, आपदा विभाग में प्राप्त 50 मामले…

विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, कहा- CM नीतीश भ्रष्टाचारियों को दे रहे हैं संरक्षण

Posted by - जुलाई 12, 2023 0
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन से बाहर निकल कर बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है। विजय सिन्हा…

लाशों के ढेर पर राजनीति बंद करे सरकार – विजय कुमार सिन्हा

Posted by - अप्रैल 5, 2023 0
तमिलनाडु में मजदूरों के मामले में सरकार पदाधिकारियों की रिपोर्ट जारी करें, सासाराम नालंदा में दंगा की हो एन.आई. ए…

गरीबों के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहते थे अटल जी: अश्विनी चौबे

Posted by - दिसम्बर 25, 2021 0
केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी एवं महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जन्म जयंती…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp