प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रभावकारी बनाने का प्रयास जारीः मंगल पांडेय

52 0

10 प्रकार के अनिवार्य उपकरण के साथ नर्सों को दिया जा रहा एएनएम किट

पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा को प्रभावकारी एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए एएनएम (ऑक्जलरी नर्सिंग मिडफायरी) को किट से लैस किया जा रहा है। श्री पांडेय ने कहा कि मरीजों का ईलाज करने में एएनएम चिकित्सकों के लिए सहायिका एवं सहयोगी होती हैं, इसलिए विभाग एएनएम को हर स्तर पर सहयोग प्रदान कर रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने निर्णय लिया है कि राज्य में कार्यरत 19 हजार 163 एएनएम किट दिया जाना है। इसमें (एएनएम किट) 10 प्रकार के अनिवार्य उपकरण शामिल रहेंगे।

श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में नियमित श्रेणी के 17 हजार 603, एनएचएम के अंतर्गत एक हजार 81 एवं एनयूएचएम के अंतर्गत 479 एएनएम कार्यरत हैं। इन सभी को स्वास्थ्य संस्थानों एवं क्षेत्र भ्रमण के दौरान मरीजों की समुचित चिकित्सीय देखभाल के लिए एएनएम किट उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे में इस किट के मिल जाने के बाद एएनएम अपने क्षेत्र में बेहतर तरीके से काम कर सकेंगी। किट में डिजिटल बीपी मशीन, स्ट्रेथोस्कोप, ग्लूकोमीटर मशीन, मेजरिंग टेप, डिजिटल थरमामीटर, कैंची, टॉर्च, माउथ मिरर और स्पेटूला दिया जाएगा। इन सभी सामान को इकट्ठा कहीं भी ले जाने में एएनएम को सहूलियत होगी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी। इसके साथ ही यह बैग (एएनएम किट) अब एएनएम को एक विशेष पहचान भी दिलाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि जिला अंतर्गत स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत एएनएम को किट के वितरण के लिए जिला योजना समन्वयक को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। सदर अस्पताल से स्वास्थ्य उपकेंद्र स्तर तक कार्यरत एएनएम के बीच संबंधित स्वास्थ्य संस्थान के उपाधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से एएनएम किट उपलब्ध जल्द कराया जायेगा।

Related Post

यूनानी चिकित्सा प्राचीन पद्धति, इसे आगे बढ़ाने को लेकर सरकार गंभीरः मंगल पांडेय

Posted by - मार्च 13, 2022 0
3270 आयुष डॉक्टरां की नियुक्ति से संपूर्ण चिकित्सा पद्धति को मिलेगी बड़ी ताकत पटना। ऐलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, योगा और सिद्धा…

कोविड के पहचान एवं प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया हैंड बुकः मंगल पांडेय

Posted by - जनवरी 10, 2022 0
विभिन्न स्तर पर लोगों को किया जा रहा जागरुक पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना के…

राज्य के शिशु रोग विशेषज्ञ उच्च जोखिम वाले नवजातों की उचित देखभाल के लिए होंगे प्रशिक्षितः मंगल पांडेय

Posted by - फ़रवरी 10, 2022 0
चयनित 20 चिकित्सकों को मिलेगा 14 से 16 फरवरी तक ट्रेनिंग पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि…

एचआईवी भायरल लोड लैब से होगी  संक्रमितों के इलाज की मॉनिटरिंगः मंगल पांडेय

Posted by - जनवरी 31, 2022 0
 पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में एचआईवी संक्रमितों के उचित इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग…

कैंप लगा कर दिल में छेद वाले 17 बच्चों का आईजीआईसी में  डिवाइस क्लोजर तकनीक से हो रहा इलाजः मंगल पांडेय

Posted by - जुलाई 27, 2022 0
केरल से आए वरीय चिकित्सक की देखरेख में हो रहा उपचार पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp