बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा ऐलान किया है। सोमवार को आयोजित होने वाले दिव्य दरबार को स्थगित करने का फैसला लिया है। धीरेंद्र शास्त्री सोमवार की सुबह पटना में प्रेस वार्ता कर सकते हैं।
पटनाः बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा ऐलान किया है। सोमवार को आयोजित होने वाले दिव्य दरबार को स्थगित करने का फैसला लिया है। धीरेंद्र शास्त्री सोमवार की सुबह पटना में प्रेस वार्ता कर सकते हैं। खबरों के मुताबिक धीरेंद्र शास्त्री ने भारी भीड़ और गर्मी को देखते हुए दिव्य दरबार स्थगित करने का संकेत दिया है। हालांकि हनुमंत कथा 15 मई से 17 मई तक जारी रहेगी।
बिहार के लोग धन्य हैंः धीरेंद्र शास्त्री
इधर, शनिवार को आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का हनुमंत कथा सुनने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, सांसद रविशंकर, सांसद रामकृपाल यादव सहित कई भाजपा नेता पहुंचे थे। शनिवार को कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बिहार के लोग धन्य हैं जहां मां जानकी ने जन्म लिया। उन्होंने कहा कि इसी धरती पर आर्यभट्ट ने शून्य का आविष्कार किया था। भक्तों द्वारा ताली नहीं बजाने पर बाबा ने कहा जो भगवान की कीर्तन में ताली नहीं बजाता, उसकी जेब हमेशा खाली रहती है।
Share it:
हाल ही की टिप्पणियाँ