बिहार एस.टी.ई.टी परीक्षा 2023 छात्रों के साथ छलावा, सरकार करें सुधार- विजय कुमार सिन्हा

115 0

कई प्रश्न गलत,उसे छांटकर ही कट ऑफ मार्क हो तय,

19 सितंबर 2023 को जारी, उत्तर कुंजी (ऑसर की)में कई विषयों के गलत उत्तर अंकित,

उत्तर कुंजी के आलोक में आपत्ति दर्ज करने के लिये विश्वकर्मा पूजा के दिन दिया गया बहुत कम समय,

आर्थिक कमजोर वर्ग (ई. डब्लू. एस.) कोटि के लिये लागू आरक्षण का नहीं किया गया प्राबधान,

गलत प्रश्न और ग़लत उत्तर कुंजी निर्गत के जिम्मेदार कर्मियों पर हो कार्रवाई।

पटना, 31 अक्टूबर 2023

बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिनांक 4 से 15 सितम्बर 2023 तक आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (एस. टी. ई. टी) राज्य के 4 लाख छात्रों के लिये छलावा साबित हुआ है क्योंकि बोर्ड द्वारा जारी उत्तर कुंजी (ऑसर की) में अनेक विषयों के उत्तर गलत थे, फलस्वरूप भारी संख्या में छात्र अनुत्तीर्ण हो गये है।

श्री सिन्हा ने कहा कि बिभिन्न विषयों में अनेक प्रश्न गलत थे।उन गलत प्रश्नों को छांटकर ही परिणाम जारी किया जाना चाहिए था।उतीर्णता के लिए भी कट ऑफ मार्क उसी हिसाब से संसोधित होना चाहिए।हद तो तब हुई जब पहली बार जारी रिजल्ट में जिस अभ्यर्थी को उतीर्ण दिखाया गया, दूसरी बार के रिजल्ट में उसे अनुत्तीर्ण दिखाया गया।चारों तरफ चर्चा है कि इस पूरे प्रकरण में अवैध उगाही की नीयत झलक रही थी।

सैकड़ों अनुत्तीर्ण छात्रों से प्राप्त दर्जनों आवेदन एवं उनके शिष्टमंडल से मुलाकात के बाद आज जारी बयान में श्री सिन्हा ने कहा कि समाज शास्त्र, संगीत विषय पेपर-1, संगीत विषय पेपर-2 एवं गणित पेपर-1 सहित विभिन्न विषयों के लिये जारी उत्तर कुंजी में बहुत उत्तर गलत अंकित है। आपत्ति दर्ज करने के लिए विश्वकर्मा पूजा के दिन बहुत कम समय दिया गया। छात्रों ने अल्प अवधि में भी आपत्ति दर्ज करने का प्रयास किया परन्तु सर्वर डाउन होने के कारण यह नहीं हो सका। सरकार को पोर्टल पर फिर से आपत्ति दर्ज करने का विकल्प देना चाहिए।

श्री सिन्हा ने कहा कि आर्थिक कमजोर वर्ग (ई. डब्लू. एस.) कोटि के लिये 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान राज्य में लागू है। परन्तु शिक्षक पात्रता परीक्षा में इस प्रावधान को खत्म कर दिया गया है। इस कोटि के सैकड़ों छात्र आज गांधी मैदान में प्रदर्शन भी कर रहे थे। आर्थिक कमजोर वर्ग के साथ भेदभाव कर सरकार एवं शिक्षा विभाग ने संकीर्ण मानसिकता का प्रदर्शन किया है।

श्री सिन्हा ने कहा कि सरकार शीघ्र शिक्षक पात्रता परीक्षा में अनुर्त्तीण अभ्यर्थियों की आपत्ति पर विचार कर उन्हें राहत दें।यह गंभीर विषय है औऱ छात्रों को मौका नहीं दिये जाने पर उनका भविष्य अंधकारमय हो जायेगा।

श्री सिन्हा ने कहा कि गलत प्रश्न औऱ गलत उत्तर निर्गत करने के जिम्मेदार व्यक्तियों की पहचान कर सरकार कार्रवाई सुनिश्चित करें।साथ ही अनुतीर्ण अभ्यर्थियों के मामलों में उनकी बात सुनकर गुण दोष के आधार पर फैसला करें।

Related Post

CM ने एक लाइन लिखी:पूर्व केंद्रीय मंत्री की बरसी पर CM नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि, नही जाएंगे बरसी में; PM ने भी लेटर ही लिखा.

Posted by - सितम्बर 12, 2021 0
दिवंगत केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की बरसी को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है। RJD और BJP…

साहित्य संवर्धन हेतु निष्ठावान जवाबदेही निभा रही है सामयिक परिवेश संस्था.. ममता मेहरोत्रा

Posted by - जुलाई 28, 2022 0
 कालिदास रंगालय में आयोजित आदिशक्ति प्रेमनाथ खन्ना नाट्य समारोह के अवसर पर लिट्रा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दी मनमोहक…

महादलित महिला के साथ हुए अमानवीय कृत्य पर नीतीश-तेजस्वी चुप क्यों, नित्यानंद का सवाल

Posted by - सितम्बर 27, 2023 0
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने पिछले दिनों बिहार में महादलित…

स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यवासियों को दी नवरात्र की शुभकामनाएं

Posted by - अक्टूबर 13, 2021 0
पटना।स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने  राज्यवासियों को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवरात्र सभी के लिए…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp