बिहार के पूर्व सीएम मांझी ने कहा- शराबबंदी कानून वापस लीजिए इसे प्रतिष्ठाक का विषय मत बनाइए

97 0

नालंदा में जहरीली शराब से मौत की घटना ने एक बार फिर सियासत को गर्मी दे दी है। सत्‍ताधारी दल की सहयोगी भाजपा और हम के नेताओं ने इसको लेकर सरकार को घेरा है। अरसे से शराबबंदी कानून की समीक्षा की मांग करने वाले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) ने एक बार फिर इसका राग अलापा है। मांझी ने कहा कि जब केंद्र सरकार कृषि कानून वापस ले सकती है तो फिर बिहार सरकार क्‍यों अड़ी हुई है। नीतीश कुमार जी (CM Nitish Kumar) इसे नहीं समझ पा रहे हैं। इसे अपनी प्रतिष्‍ठा का विषय बना लिए हैं। 

शराब की नीतिया पर चाहते हैं समीक्षा 

जीतन राम मांझी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि‍ माननीय नीतीश कुमार जी पता नहीं क्‍यों समझ नहीं पा रहे हैं। इसे प्रतिष्‍ठा का विषय बना लिए हैं। जब प्रधानमंत्री कृषि कानूनों को वापस ले सकते हैं तो शराब की नीति पर समीक्षा न किया जाए, यहां की बात है। समीक्षा करना ही हमलोग चाहते हैं। आज नालंदा में हुआ, कल गोपालगंज में हुआ, कहां नहीं होगी मौत, कहा नहीं जा सकता।

बिहारशरीफ की घटना नई तो नहीं है। आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। इसका मतलब साफ है कि सीएम के नेतृत्‍व में चल रही शराबबंदी कानून में कुछ न कुछ खामी है। पहले भी हमने कहा था कि इसकी समीक्षा होनी चाहिए। गरीब ही मरते हैं, उनपर ही केस-मुकदमा होता है। वही जेल में हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी कई टिप्‍पणी की है। जनता त्रा‍हि-त्राहि कर रही है। भाजपा के मुखिया भी कुछ ऐसी ही बातें बोल रहे हैं। इस नीति की समीक्षा में क्‍या दिक्‍कत है। मिलकर बात करना चाह रहे थे। समय मांगा लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हुई। पुलिस का व्‍यवहार संदेहास्‍पद है। बड़े लोगों को छोड़ देते हैं। नाम गिनाने के लिए छोटे लोगों को पकड़ लेते हैं। 

मांझी तो समीक्षा तक ही रह गए लेकिन हम के प्रवक्‍ता ने दानिश रिजवान ने कानून की वापसी की मांग कर दी है। उन्‍होंने कहा कि हमारे दल का स्‍पष्‍ट मानना है कि जब केंद्र सरकार कृ‍षि कानू वापस ले सकती है तो शराबबंदी कानून वापस लेने में बिहार सरकार क्‍यों कतरा रही है। किसी कानून की वापसी को प्रतिष्‍ठा का सवाल नहीं बनाना चाहिए। आज जिस तरह सूबे के हर जिले में जहरीली शराब बिक रही है, लोगों की मौत हो रही है। यह सरकार के उपर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। 

Related Post

जातीय जनगणना को लेकर सीएम नीतीश ने कह दी ‘मन की बात’, धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात को बताया खास

Posted by - मई 9, 2022 0
कई राज्य सरकारें 2011 की जनगणना में सामने आए सामाजिक आर्थिक पिछड़ेपन के आंकड़े सार्वजनिक करने की मांग कर रही…

नीतीश कुमार के शासन काल में बिहार का हुआ है उन्नत विकास- मुख्तार अली

Posted by - फ़रवरी 7, 2022 0
रिपोर्ट:  (सिद्धार्थ मिश्रा) पटना:भारत हो दुनिया हो या भारत का कोई भी राज्य अब सभी जगह से कोरोना अपने पैर…

सिपाही भर्ती में घोटाला के लिये नियुक्त किए गए हैं S K सिंघल–विजय कुमार सिन्हा

Posted by - फ़रवरी 12, 2023 0
आगामी सिपाही बहाली में छिपी है सरकार द्वारा गड़बड़ी की मंशा आला अधिकारियों के सहयोग से लिखी जा रही है…

भ्रष्ट पदाधिकारी और भूमाफियाओं का गठजोड़ भूमि विवाद की मुख्य वजह- विजय कुमार सिन्हा

Posted by - दिसम्बर 6, 2022 0
बिहार सरकार जमीन विवाद का स्पीडी ट्रायल के माध्यम से करे समाधान- नेता प्रतिपक्ष बांग्लादेशियों व पी.एफ.आई समर्थको को सुनियोजित…

देश की नीति तय करने से पहले बताये की राज्य की नीतियाँ क्यों असफल हो गई,विजय कुमार सिन्हा

Posted by - मई 5, 2023 0
विपक्षी एकता की कल्पना में वर्वाद हो रहा है बिहार, भरस्टाचार औऱ प्रशासनिक अराजकता के कारण लोगों का जीना दूभर,…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp