बिहार में कोरोना की तीसरी लहर अब रफ्तार पकड़ चुकी है। बुधवार को 6413 लोगों की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है।
पटना
बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। संक्रमितों के आकंड़े में तेजी से बढोतरी हो हो रही है। राज्य में मंगलवार को 5,908 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी। वहीं बुधवार को 6413 लोगों की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है। हर दिन की तरह आज भी सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित पटना में मिले हैं। हालांकि आज किसी कोरोना संक्रमित की मौत न होना थोड़ी राहत की बात है।
रिकवरी दर घटकर अब 94.65 प्रतिशत हुआ
बिहार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्यभर में पिछले 24 घंटे में 6413 नए मामले मिले हैं, जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हजार 659 हो गई है। राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी दर घटकर अब 94.65 प्रतिशत हो गया है।
राज्य के 20 जिलों में कोरोना के आज 100 से ज्यादा मामले
राज्य के 20 जिलों में कोरोना के आज 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। राज्य में सबसे अधिक 2,014 नए मरीज पटना में मिले हैं, जबकि बेगूसराय में 194, भागलपुर में 121, दरभंगा में 142, पूर्वी चंपारण में 109, गया में 185, जमुई में 220, जहानाबाद में 133, कटिहार में 112, मधेपुरा में 127, मधुबनी में 117, मुंगेर में 143, मुजफ्फरपुर 294, नालंदा में 177, पूर्णिया में 157, सहरसा में 108, समस्तीपुर में 509, सारण में 207, वैशाली में 134 और पश्चिम चंपारण में 110 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
हाल ही की टिप्पणियाँ