बिहार के मंत्री का दावा- कहीं नहीं जा रहे नीतीश कुमार, मुख्‍यमंत्री का कार्यकाल करेंगे पूरा

67 0

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के राज्‍यसभा जाने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. अब नीतीश के मंत्री और जेडीयू के नेता इस मामले पर तस्‍वीर साफ करने के लिए मैदान में उतर गए हैं. नीतीश कैबिनेट में मंत्री संजय कुमार झा और जेडीयू संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने एक सुर में कहा है कि नीतीश कुमार बिहार छोड़ कर कहीं नहीं जा रहे हैं.

पटना. बिहार में इन दिनों मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार दूसरी वजहों से काफी चर्चा में हैं. उनके राज्‍यसभा जाने की बात ऐसी चली कि अब वह बंद ही नहीं हो रही है. खुद सीएम नीतीश कुमार इस पर अपनी बात रख चुके हैं. इसके बावजूद उनकी दिल्‍ली यात्रा का जिक्र आम हो गया है. अब नीतीश कैबिनेट के वरिष्‍ठ मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता स्थिति स्‍पष्‍ट करने में जुट गए हैं. बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने मोर्चा संभालते हुए कहा कि नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) कहीं नहीं जा रहे हैं. वह बिहार में ही रहेंगे और कार्यकाल पूरा करेंगे. वहीं, जदयू के वरिष्‍ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भी उनके राज्‍यसभा जाने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि नीतीश कुमार पांच साल तक मुख्‍यमंत्री बने रहेंगे.

बिहार के मंत्री संजय कुमार झा ने ट्वीट किया, ‘मुझे इस अफवाह को लेकर काफी कौतूहल है कि सीएम नीतीश कुमार राज्‍यसभा जाने का मन बना रहे हैं. यह शरारतपूर्ण और सच्‍चाई से दूर है. नीतीश कुमार को बिहार की सेवा करने के लिए जनादेश मिला है और वह अपने पूरे कार्यकाल तक ऐसा करते रहेंगे. वह कहीं नहीं जा रहे हैं.’ एक अन्‍य ट्वीट में संजय झा ने कहा, ‘नीतीश कुमार वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में NDA का चेहरा थे और जनता ने गठबंधन के पक्ष में मतदान किया था. लोगों की सेवा करने का उनका कमिटमेंट अटल है. साथ ही बिहार में बदलाव लाने का उनका इरादा काफी दृढ़ है. लोगों से मेरी अपील है कि वे ऐसे दुष्‍प्रचार से दूर रहें, क्‍योंकि इससे कुछ नहीं मिलने वाला है.’

उपेंद्र कुशवाहा बोले- नीतीश कुमार कहीं नहीं जाने वाले हैं
बिहार के सीनियर मिनिस्‍टर संजय कुमार झा के बाद जेडीयू के वरिष्‍ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भी मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर तस्‍वीर साफ करने की कोशिश की है. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, ‘अरे भाई, नीतीश कुमार को फिलहाल पांच वर्षों के लिए बिहार की जनता की सेवा का जनादेश प्राप्त है. अर्थात नीतीश कुमार कहीं नहीं जाने वाले हैं. मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे..!’

Related Post

पूर्व विधायक रामदेव वर्मा के निधन पर सुनील कुमार सिन्हा ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

Posted by - मई 22, 2022 0
दिनांक 22.05.2022 राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा पूर्व विधायक  रामदेव वर्मा के निधन पर गहरी शोक…

बिहार सरकार प्रखंड स्‍तर पर खोलेगी आवासीय स्‍कूल, केवल इन इलाकों को मिलेगा लाभ

Posted by - अक्टूबर 8, 2021 0
पटना। बिहार में अब प्रखंड स्‍तर पर आवासीय स्‍कूल खोले जाएंगे। इसके लिए जमीन की उपलब्‍धता और विद्यालय के माडल…

सरकारी स्कूल के स्मार्ट क्लास में अश्लील गाने बजाकर छात्रों ने किया डांस, वीडियो वायरल

Posted by - अगस्त 31, 2023 0
बताया जा रहा है कि 19 अगस्त का है और गया के खिजरसराय प्रखंड के यशवंत उच्च विद्यालय में बनाया…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp