बिहार के मातृ मृत्यु अनुपात में 19 अंकों की हुई कमीः मंगल पांडेय

57 0

स्वास्थ्य प्रणाली में अप्रत्याशित सुधार, आधारभूत संरचनाओं का विकास व संस्थागत प्रसव को बढ़ावा बना महत्वपूर्ण कारण

पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि बिहार के मातृ मृत्यु अनुपात में 19 अंकों की कमी आयी है। अभी-अभी सैंपल रेजिस्ट्रेशन सर्वे (एसआरएस) द्वारा जारी रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है। वर्ष 2016-18 में मातृ मृत्यु अनुपात 149 थी, जो 2017-19 में घटकर 130 हुई है. इस तरह से मातृ मृत्यु अनुपात में 19 अंकों की कमी के साथ 12.8 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई है। इससे इन तीन सालों में लगभग 1500 माताओं की संभावित मृत्यु को रोका जा सका। किसी भी राज्य के स्वास्थ्य प्रणाली की सुदृढ़ता को मातृ मृत्यु अनुपात प्रमुखता से इंगित करता है।

श्री पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य प्रणाली में अप्रत्याशित सुधार, आधारभूत संरचनाओं के विकास, आधुनिक लेबर रूम का निर्माण सहित योग्य चिकित्सकों एवं नर्सों की नियुक्ति एवं नर्सों को प्रशिक्षण से मातृ मृत्यु अनुपात के आंकड़ों में उल्लेखनीय कमी देखने को मिली है। विशेष तौर पर बिहार में मातृ मृत्यु अनुपात में कमी लाने में स्वास्थ्य योजनाओं का प्रभावी तरीके से क्रियान्वित होना भी प्रमुख कारण बना है। मातृ मृत्यु अनुपात का घटना राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है।

श्री पांडेय ने कहा कि बिहार में मातृ मृत्यु अनुपात में आयी कमी स्वास्थ्य महकमा के गंभीर प्रयास की ओर इशारा करते हैं। मातृ मृत्यु अनुपात को कम करने में सबसे बड़ा महत्वपूर्ण कारण संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित किया जाना है। वहीं उच्च जोखिम प्रसव के प्रबंधन के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व स्वास्थ्य अभियान कार्यक्रम के तहत गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच सुनिश्चित किया जाना भी एक अति प्रभावी कदम साबित हुआ।  दूसरी तरफ गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए अस्पताल लाने व ले जाने के लिए एम्बुलेंस की बेहतर सुविधा मुहैया कराना भी इसमें शामिल है। मातृ मृत्यु अनुपात में कमी लाने में प्रसव कक्षों एवं ऑपेरशन थिएटर का सुदृढ़ीकरण भी अहम साबित हुआ। इसके लिए अस्पतालों को निरंतर रूप से लक्ष्य सर्टिफिकेशन किया जा रहा है। सरकार का मकसद है कि स्वास्थ्य प्रणाली को इतना सुदृढ़ किया जांए कि किसी भी माता एवं बच्चे को अपनी जान नहीं गंवानी पड़े। इस दिशा में सरकार न सिर्फ गंभीर है। बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की दिशा में निरंतर कार्य भी कर रही है।

Related Post

90 फीट में आरके लाइफ केयर का भव्य शुभारंभ,उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने किया उद्घाटन

Posted by - मई 26, 2022 0
कम बजट में मरीजों को मिलेंगी सभी सुविधाएं पटना। 90 फीट मेन रोड चौराहा स्थित निशा प्लाजा में गुरुवार को…

जनांदोलन से ही टीबी हारेगा-देश जीतेगाः मंगल पांडेय

Posted by - मार्च 23, 2022 0
टीबी प्रीवेंशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग का विशेष फोकस 495 प्रशिक्षित टीबी सर्वाइवर यक्ष्मा चैंपियन के रूप में नामित पटना।…

टीकाकरण का आकड़ा 108 करोड़ के करीब पंहुचने के उपलक्ष्य पर आईजीआईएमएस कोरोना वारियर्स के साथ दीपोत्सव मनाया गया

Posted by - नवम्बर 3, 2021 0
टीकाकरण का आकड़ा 100 करोड़ के पार और 108 करोड़ के करीब पंहुचने के उपलक्ष्य पर कोरोना वारियर्स के साथ…

पल्स पोलियो की तर्ज पर कोरोना टीकाकरण को लेकर दिया जा रहा हर घर दस्तकः मंगल पांडेय

Posted by - नवम्बर 20, 2021 0
27 नवंबर तक 15365956 घरों में दस्तक देने का लक्ष्य पटना। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि टीकाकरण…

कॉम्पलिकेटेडइन्सिजनलहार्नियातथागॉलस्टोनकाएकसाथसफलऑपरेशनमेडिमैक्सअस्पतालमेंडॉसंजीवकुमार ने किया

Posted by - नवम्बर 2, 2023 0
डॉक्टर संजीव कुमार ने पिछले दिनों मोतिहारी के रहने वाले रामसुंदर दास जिनकी उम्र 70 साल थी उनका हर्निया तथा…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp