बिहार के सभी जिलों में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार,3048 नये मरीज, एक्टिव केस 8000 से अधिक,

58 0

बिहार के सभी जिलों में अब कोरोना ने अपना पांव पसार लिया है. पिछले 24 घंटे के अंदर 3048 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 8489 हो गयी है.

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना के नये संक्रमित पाये गये हैं. राज्य में 3048 नये कोरोना संक्रमित पाये गये जो गुरुवार की तुलना में 669 अधिक हैं. नये संक्रमितों में 2992 बिहार के रहनेवाले हैं जबकि 56 नये संक्रमित दूसरे राज्यों के हैं. अब राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 8489 हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना की रिकवरी रेट घटकर 97.20 हो गयी है. इस दौरान 342 संक्रमित लोग स्वस्थ हुए. एक बार फिर पटना जिले में सर्वाधिक 1314 नये कोरोना संक्रमित पाये गये जबकि गया जिले में 293 नये संक्रमित हुए हैं.

राज्य के अन्य जिलों में मुजफ्फरपुर में 130 नये संक्रमित पाये गये जबकि अररिया जिले में 28, अरवल जिले में 26, औरंगाबाद जिले में 33, बांका जिले में 26, बेगूसराय जिले में 95, भागलपुर जिले में 62, भोजपुर जिले में 70, बक्सर जिले में 17, दरभंगा जिले में 52, पूर्वी चंपारण जिले में 27, गोपालगंज जिले में चार, जमुई जिले में 46, जहानाबाद जिले में 55, कैमूर में नौ, कटिहार में 99, खगड़िया में छह, किशनगंज में 31 नये मरीज मिले हैं.

वहीं लखीसराय जिले में सात, मधेपुरा जिले में पांच, मधुबनी जिले में 56, मुंगेर जिले में 23, नालंदा जिले में 76, नवादा जिले में 12, पूर्णिया जिले में 20, रोहतास जिले में 30, सहरसा जिले में 61, समस्तीपुर जिले में 30, सारण जिले में 40 नये मरीज मिले हैं.

शेखपुरा जिले में 09, शिवहर जिले में 07, सीतामढ़ी जिले में 67, सीवान जिले में 22, सुपौल जिले में 04, वैशाली जिले में 72 और पश्चिम चंपारण जिले में 28 नये संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा अन्य राज्य के 56 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये हैं. संक्रमण को लेकर राज्यभर में एक लाख 84 हजार 750 सैंपलों की जांच की गयी.

राज्य में कोरोना के एक्टिव 8489 संक्रमितों में 8253 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. शेष 236 संक्रमित राज्य के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती है. इनमें से 88 डीसीएच में, 36 डीसीएचसी में, 69 सीसीसी में जबकि 43 प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं. इधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य में 355 एक्टिव कंटेनमेंट जोन जबकि कुल 43540 कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं.

Related Post

जीतन राम मांझी के विवादित बयान पर आक्रोश में ब्राह्मण समाज, पूर्व सीएम को सद्बुद्धि देने के लिए ब्राह्मण समाज ने किया हवन यज्ञ

Posted by - दिसम्बर 20, 2021 0
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी का एक वीडियो रविवार दिनांक 19.12.21…

भागलपुर में हुयी सड़क दुर्घटना में 5 व्यक्तियों की मौत पर मुख्यमंत्री मर्माहत, पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की

Posted by - जून 14, 2022 0
• प्रत्येक मृतक के शोक संतप्त परिवार को 4-4 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश पटना, 14…

स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन देश के लिये अपूरणीय क्षति है :-मुख्यमंत्री 

Posted by - फ़रवरी 6, 2022 0
पटना, 06 फरवरी 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर गहरा…

पटना विश्वविद्यालय में बिहार बोर्ड के 20 प्रतिशत से भी कम विद्यार्थी का नामांकन चिंताजनकः नवल किशोर यादव

Posted by - सितम्बर 16, 2021 0
पटनाः  पटना विश्वविद्यालय एवं अन्य विश्वविद्यालय में स्नातक खण्ड-1 के नामांकन में बिहार बोर्ड विद्यार्थियों के प्रति हो रहे घोर…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp