बिहार छात्र संसद ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह

139 0

जिसमें राज्यों के प्रबुद्ध लोगों को बुला कर युवाओं को प्रेरित किया।

दिनांक 12 जनवरी 2023 को बिहार छात्र संसद एवम विहान 4 यू फाउंडेशन के सहयोग से राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पे युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन  बी एन कॉलेज के सेमिनार हाल में किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को सुंदर एवम मजबूत  समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करना एवम बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें तैयार करना है।

इस मौके पे श्री. अभयानंद ( पूर्व डीजीपी, बिहार) , डा. अपराजिता कृष्णन ( डीन, पटना वूमेंस कॉलेज) , श्री. सचिन कुमार ( संस्थापक, sattuz) , श्रीमती. उषा झा ( अध्यक्ष, बिहार महिला उद्योग) , डा राजकिशोर प्रसाद, प्रिंसिपल बी एन कॉलेज Ar. . सुजीत कुमार मिश्रा ( संस्थापक, thikedaar.com ) , श्री. दिलीप कुमार ( IRTS, विशेष सचिव, उद्योग विभाग, बिहार सरकार) , श्री. कन्हैया सिंह ( संस्थापक, K Singh Vision Classes) के द्वारा दीप प्रज्वलित कर  एवम स्वामी विवेकानंद को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभआरंभ किया गया।

इस मौके पे श्री अभयानंद ने कहा कि  समाज के किसी भी समस्या का समाधान समाज ही  कर सकता है। आज  युवाओं को विवेकानंद को पढ़ना चाहिए एवम उनके दिए गए मूल मंत्र को जीवन में उतारने की कोशिश करनी चाहिए।

इस मौके पे डा. अपराजिता कृष्णा, डीन साइंस डिपार्टमेंट पटना विमेंस कॉलेज ने युवा शक्ति को टेक्नोलॉजी के साथ तालमेल कर आगे बढ़ने की जरूरत पे बात किया जिससे बिहार भारत में पुनः खुद को शिक्षा में सिरमौर बन स्थापित करे।

इस मौके पे कन्हैया सिंह, डायरेक्टर विजन क्लासेज ने कहा कि आज  युवाओं के अंदर शॉर्टकट में बहुत कुछ पाने की लालसा हो गई है, लेकिन अगर खुद को मजबूत करना है तो अपने आप को समय देकर खुद के, बिहार के और भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए खुद को विवेकानंद के बताए मार्ग पे चल कर पाया जा सकता है ।

इस मौके पे श्रीमती उषा झा, उद्योग महिला संघ के द्वारा बिहार के सुदूर गांव की महिला उद्यमियों के जीवन में जो परिवर्तन लाया है उसके विषय पे युवाओं को बेहतर बिहार बनाने के लिए प्रेरित की।

इस मौके पे श्री सचिन कुमार, फाउंडर सत्तूज जिन्होंने बिहार के इस ब्रांड को गलोबल ब्रांड बनाने की अपने सफर को साझा किया, उन्होंने स्टार्टअप फंडिंग इत्यादि विषयो पे छात्रों के सवाल का जवाब दिया।

इस मौके पे डा राजकिशोर प्रसाद, प्रिंसिपल बी एन कॉलेज ने अथिति का स्वागत किया, युवाओं को उनके आहार और व्यवहार को के प्रति विशेष ध्यान देने एवम विवेकानंद के आदर्श पे युवाओं को चलने की जरूरत पे सबको मार्गदर्शन किया।

इस मौके पे ठिकेदार डॉट कॉम के फाउंडर आर्किटेक्ट श्री सुजीत मिश्रा ने स्टार्टअप में आने वाले कठनाई और उनसे निपटने के गुर बच्चो से साझा किए एवम उनके सवालों का जवाब भी दिया।

 इस पूरे कार्यक्रम में छात्रों ने सभी अतिथि से सवाल पूछे एवम विवेकानंद के आदर्श को अपने जीवन में उतारने का प्रण किया।

 इस कार्यक्रम में बिहार छात्र संसद एवम विहान फॉर यू फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य , विश्वविद्यालय के युवा नेता एवम सामाजिक लोगों ने भाग लिया।

भवदीय

नेहा सिंह

डायरेक्टर , विहान फोर यू फाउंडेशन

Related Post

INDIA गठबंधन ने कुछ पत्रकारों का किया बहिष्कार, भाजपा ने बताया आपातकाल 2.0

Posted by - सितम्बर 14, 2023 0
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) के घटक दलों ने बृहस्पतिवार को फैसला किया कि वे देश के…

कीट को मिला पहला सी आई आई स्पोर्ट्स बिजनेस अवार्ड 2023

Posted by - दिसम्बर 5, 2023 0
भुबनेश्वर, कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (कीट) को पहला सी आई आई स्पोर्ट्स बिजनेस अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया…

राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत के लिये वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर मुख्यमंत्री ने हरजिंदर कौर को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं

Posted by - अगस्त 2, 2022 0
पटना, 02 अगस्त 2022 :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत के लिये…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp