बिहार में 281 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान शनिवार को नए वर्ष के पहले दिन हुई। सर्वाधिक 136 संक्रमित मरीजों की पहचान पटना में हुई जबकि 70 नये संक्रमित मरीज गया और दस मुंगेर में मिले। दूसरे राज्यों से आए सात व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पहचान हुई। एनएमसीएच के एक दर्जन से अधिक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी ने आईएमए के पटना में हुए सम्मेलन में भाग लिया था। अधीक्षक ने कहा कि रविवार को सभी का आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूना लिया जाएगा।
वहीं, मधेपुरा में आठ, वैशाली में छह, जहानाबाद में पांच, नालंदा में चार, भागलपुर, भोजपुर, जमुई, नवादा, रोहतास में तीन-तीन, औरंगाबाद, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सहरसा, समस्तीपुर व सुपौल में 2-2, अररिया, बांका, खगड़िया, किशनगंज, पूर्णिया, सारण, शेखपुरा, सीवान में 1-1 नये कोरोना संक्रमित मिले। एक दिन पूर्व राज्य में 158 नये संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी थी। पिछले 48 घंटे में दोगुने के करीब वृद्धि दर्ज की गयी। पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 62 हजार 459 सैंपल की कोरोना जांच की गयी व संक्रमण दर 0.17 फीसदी रही।
देश में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख पार
भारत में कोरोना संक्रमण के एक दिन में 22,775 नए मामले सामने आए जो छह अक्टूबर के बाद से सार्वाधिक हैं। देश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। आंकड़ों के अनुसार, नए मामलों के सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर जहां 3,48,61,579 हो गए,वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,04,781 हो गई। संक्रमण से 406 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 4,81,080 हो गई है।
हाल ही की टिप्पणियाँ