बिहार में छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य, घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

98 0

व्रतियों ने प्रसाद के रूप में ठेकुआ और चावल के लड्डू बनाकर और बांस की टोकरी में अर्घ्य का सूप सजाकर सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ पूजा का विशेष महत्व है और मान्यता है कि छठ पूजा का व्रत करने से संतान की लंबी उम्र होती है। शनिवार रात को खरना का प्रसाद…

पटनाः लोक आस्था के महापर्व छठ की छटा पूरे बिहार में छायी हुई हैं। आज यानी रविवार को छठ महापर्व का तीसरा दिन है। आज के दिन छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। सोमवार को व्रत का पारण किया जाएगा और छठ पर्व संपन्न हो जाएगा। इस दिन व्रती उगते हुए सूर्य को पानी में खड़े होकर अ‌र्घ्य देते हैं। इसके बाद प्रसाद खाकर व्रत का पारण किया जाएगा। वहीं आज सूर्य को अर्घ्य देने के लिए व्रती बिहार के कई घाटों पर पहुंचे।

व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य
व्रतियों ने प्रसाद के रूप में ठेकुआ और चावल के लड्डू बनाकर और बांस की टोकरी में अर्घ्य का सूप सजाकर सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ पूजा का विशेष महत्व है और मान्यता है कि छठ पूजा का व्रत करने से संतान की लंबी उम्र होती है। शनिवार रात को खरना का प्रसाद खाने के बाद छठ व्रती निर्जला उपवास कर रहे हैं। पटना के गंगा घाटों पर व्रती सिर पर धम्मा व दउरा लेकर गीत गाते हुए पहुंचे। वहीं आज दीघा घाट, एलसीटी घाट के आसपास रहने वाली महिला व्रतियों ने पैदल ही तट पर पहुंचकर सूर्य को अर्घ्य दिया। साथ ही कई परिवार अपने-अपने वाहनों से आते हुए दिखें। सड़कों पर जाम न हो इसलिए पटना पुलिस ने पहले ट्रैफिक प्लान बना दिया था।

जिला प्रशासन ने घाटों पर की थी विशेष व्यवस्था
बता दें कि बड़ी संख्या में छठ व्रतियों ने घाटों के अलावा घर के आंगनों, छतों और बगीचों पर भी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पानी जमा किया है। व्रतियों ने उसी पानी में सूर्य को अर्घ्य दिया। पटना के गंगा घाटों जैसे पाटी पुल घाट, रानी घाट, लॉ कॉलेज घाट, पटना कॉलेज घाट, दीघा ब्रिज, कलेक्ट्रेट घाट, दरभंगा हाउस काली घाट, गाय घाट, दीघा 95 नंबर घाट समेत अन्य घाटों पर जिला प्रशासन ने व्रतियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई हैं।

Related Post

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में शामिल हुये मुख्यमंत्री, 195 आवेदकों के मामलों की सुनवाई कर अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश.

Posted by - सितम्बर 6, 2021 0
पटना, 06 सितम्बर 2021:- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 4, देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित ‘जनता के दरबार…

तेजस्वी ने निशिकांत दुबे पर भी किया हमला, TMC सांसद महुआ मोइत्रा का किया बचाव

Posted by - अक्टूबर 18, 2023 0
पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने संसद में एक व्यापारिक समूह को निशाना बनाने के लिए रिश्वत लेने के आरोप…

मुख्यमंत्री ने बिहारशरीफ और सासाराम में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई घटना को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की,

Posted by - अप्रैल 2, 2023 0
अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहे, पूरी मुस्तैदी बनाए रखें। • उपद्रवियों की पहचान…

ज्योतिपुंज फॉउंडेशन के द्वारा पटना के स्लम क्षेत्र के कौशल नगर स्थित मंदिर प्रांगण में वाटर कूलर सह फिल्टर लगया गया

Posted by - अक्टूबर 8, 2023 0
पटनाः मानव जीवन का मूल अर्थ होता है कि एक दूसरे के काम आ सकें। इसको अपना मूल मानकर समाज…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp