बिहार में छह फरवरी तक बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू, पहले की तरह ही लागू रहेंगे सभी प्रतिबंध

60 0

बिहार में छह फरवरी तक नाइट कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है.

बिहार में छह फरवरी तक नाइट कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है, ” कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई. कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए वर्तमान में लागू सभी प्रतिबंधों को 6 फरवरी 2022 तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है. आप सभी से अनुरोध है कि विशेष सावधानी बरतें एवं सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.” 

बैठक में मुख्यमंत्री ने ली जानकारी 

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक बुलाई गई थी. बैठक में सभी जिलों के डीएम समेत आला अधिकारी मौजूद थे. बैठक में सभी से कोरोना की मौजूदा स्थिति के संबंध में जानकारी ली गई. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री को राज्य में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति के संबंध में जानकारी दी. सभी की बातों को सुनने के बाद ये निर्णय लिया गया कि राज्य में सारे प्रतिबंध पहले की भांति लागू रहेंगे. नया कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा. हालांकि, पुलिस को सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है.

लागू रहेंगी ये पाबंदियां –

आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर सभी दुकानें 8 बजे तक खुली रहेंगी.
– रात्रि 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगी.
– 12वीं तक के क्लास ऑनलाइन ही चलेंगे. कॉलेज भी बंद रहेंगे. 
– सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे. किसी भी बाहरी व्यक्ति के कार्यालय में प्रवेश वर्जित रहेगा.
– सभी पूजा स्थल श्रद्धालुओं के लिए अगले आदेश तक बंद रहेंगे. केवल पुजारी ही पूजा कर सकेंगे.
– सिनेमा हॉल/ जिम/पार्क/ क्लब/ स्टेडियम/ स्वीमिंग पूल पूर्णतः बंद रहेंगे.
– रेस्टोरेंट/ ढाबे आदि 50% कैपेसिटी के साथ खुलेंगे.
– शादी विवाह में तथा अन्तिम संस्कार में अधिकतम 50 व्यक्ति की अनुमति होगी.
– सभी राजनीतिक/ सामुदायिक/ सांस्कृतिक सार्वजनिक आयोजनों में अधिकतम 50 व्यक्ति की अनुमति होगी. परंतु इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी.
– शॉपिंग मॉल पूर्णतः बंद रहेंगे.

Related Post

शादी के 2 दिन बाद दूल्हे की हत्या, हाथों की मेहंदी उतरने से पहले विधवा हुई नव विवाहिता

Posted by - जून 1, 2023 0
बिहार में अपराधी आए-दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी- बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला गया जिले से…

मुख्यमंत्री ने पूर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की

Posted by - जून 3, 2023 0
पटना, 03 जून 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के बाइपास पर हुये…

मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद चखेंगे राष्ट्रपति और PM नरेंद्र मोदी, 1000 पेटी भेजी जाएंगी दिल्ली

Posted by - मई 18, 2023 0
दरअसल, हर वर्ष मुजफ्फरपुर की शाही लीची देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भेजी जाती हैं। इसके लिए बागान से…

वामपंथी उग्रवाद के परिदृश्य के संबंध में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार के अभिभाषण का मुख्य बिन्दु

Posted by - सितम्बर 26, 2021 0
स्थान- विज्ञान भवन, नई दिल्ली, दिनांक- 26.09.2021 बिहार में विगत वर्षों में उग्रवादी हिंसा में गिरावट देखी गई है। नक्सली…

रामविलास पासवान की जयंती मनायेगी राष्ट्रीय लोजपा

Posted by - जुलाई 3, 2023 0
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जयंती पाँच जुलाई को मनाई जाएगी। राष्ट्रीय लोक…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp