बिहार में जहरीली शराब कांड पर सियासी संग्राम जारी अपनों के वार से ‘सुशासन’ हुआ पानी-पानी

57 0

सम्राट अशोक की तुलना औरंगजेब से करने पर जेडीयू-बीजेपी के बीच शुरू हुआ विवाद अब शराबबंदी पर आकर अटक गई है। गठबंधन में बड़े दल यानी भाजपा ने छोटे दल(जेडीयू) व सरकार के मुखिया नीतीश कुमार को पानी-पानी कर दिया है। ऐसा करारा जवाब पिछले पांच सालों में नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को बीजेपी की तरफ से नहीं मिली थी। इस बार सीधे-सीधे बीजेपी नेतृत्व ही जेडीयू व सीएम नीतीश से  दो-दो हाथ करने को तैयार है। यूं कहें कि अपनो के वार से सुशासन की सरकार पानी-पानी हो गई है।

बिहार की सरकार में 74 विधायकों की हैसियत रखने वाली बीजेपी अब शराबबंदी पर आर-पार करने को तैयार है। बीजेपी नेतृत्व ने साफ कर दिया है कि सीएम नीतीश की शराबबंदी पूरी तरह से फेल हो चुकी है। ऐसे में इस कानून की समीक्षा होनी चाहिए। पिछले तीन दिनों में बिहार बीजेपी के अध्यक्ष ने जेडीयू नेताओं व सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। संजय जायसवाल ने तो यहां तक कह दिया कि जेडीयू के नेता मीडिया से बाहर निकल अपने पंचायत में चले जायें। जाकर पूछें कि शराबबंदी की क्या स्थिति है। तब उन्हें हकीकत की जानकारी हो जायेगी।

इसके बाद आज रविवार को बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने फिर से सीएम नीतीश के सुशासन राज वाली शराबबंदी की ऐसी की तैसी कर दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालांदा में जहरीली शराब से 13 लोगों की मौत के बाद बीजेपी अध्यक्ष का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि प्रशासन पूरी तरह से शराब माफियाओं से मिला हुआ है। संजय जायसवाल लिखते हैं कि नालंदा जिले में जहरीली शराब से 13 मौतें हो चुकी हैं। परसों मुझसे जहरीली शराब पर जदयू प्रवक्ता ने प्रश्न पूछा था। आज मेरा प्रश्न उस दल से है कि क्या इन 13 लोगों के पूरे परिवार को जेल भेजा जाएगा. क्योंकि अगर कोई जाकर उनके यहां संतवाना देता तो आपके लिए अपराध है। अगर शराबबंदी लागू करना है तो सबसे पहले नालंदा प्रशासन द्वारा गलत बयान देने वाले उस बड़े अफसर की गिरफ्तारी होनी चाहिए . क्योंकि प्रशासन का काम जिला चलाना होता है ना कि जहरीली शराब से मृत व्यक्तियों को अजीबोगरीब बीमारी से मरने का कारण बताना। यह साफ बताता है कि प्रशासन स्वयं शराब माफिया से मिला हुआ है और उनकी करतूतों को छुपाने का काम कर रहा है।

बीजेपी अध्यक्ष का गुस्सा फूट पड़ा

इसके बाद आज रविवार को बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने फिर से सीएम नीतीश के सुशासन राज वाली शराबबंदी की ऐसी की तैसी कर दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालांदा में जहरीली शराब से 11 लोगों की मौत के बाद बीजेपी अध्यक्ष का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि प्रशासन पूरी तरह से शराब माफियाओं से मिला हुआ है।   

बीजेपी अध्यक्ष इतने भर से नहीं रूके उन्होंने कहा कि दूसरे अपराधी वहां के पुलिस वाले हैं, जिन्होंने अपने इलाके में शराब की खुलेआम बिक्री होने दी। 10 वर्ष का कारावास इन पुलिस कर्मियों को होना चाहिए, ना कि इन्हें 2 महीने के लिए सस्पेंड करके नया थाना देना जहां वह यह सब काम चालू रख सकें। तीसरा सबसे बड़ा अपराधी शराब माफिया है, जो शराब की बिक्री विभिन्न स्थानों पर करवाता है। इस को पकड़ना भी बहुत आसान है। इन्हीं पुलिस कर्मियों से पुलिसिया ढंग से पूछताछ की जाए तो उस माफिया का नाम भी सामने आ जाएगा। शराब बेचने वाले और पीने वाले दोनों को सजा अवश्य होनी चाहिए पर यह उस हाइड्रा की बाहें हैं, जिन्हें आप रोज काटेंगे तो रोज उग जाएंगे। जड़ से खत्म करना है तो प्रशासन, पुलिस और माफिया की तिकड़ी को समाप्त करना होगा।” बीजेपी ने जिस तरह से शराबबंदी को लेकर अपनी सरकार को घेरा है उससे सहयोगी दल जेडीयू बैकफुट पर है। 

Related Post

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे दो दिवसीय यात्रा पर रविवार देर शाम पटना पहुंचेंगे

Posted by - फ़रवरी 21, 2022 0
पटना:20 फरवरी 2022 केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे…

बीजेपी ने उपेंद्र कुशवाहा को कहा मंथरा, बीजेपी बोली- सुपारी लेकर आए हैं, सर्वनाश कर देंगे

Posted by - जनवरी 16, 2022 0
पटना। बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के बीच शराबबंदी को लेकर राय बंट…

AAP ने पटना में केजरीवाल की प्रशंसा और नीतीश का उपहास करने वाले पोस्टर से खुद को किया अलग

Posted by - जून 22, 2023 0
बिहार में विपक्षी दलों की बैठक के एक दिन पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को यहां लगाए गए…

शिक्षक भर्त्ती परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों का परिणाम हो घोषित- विजय कुमार सिन्हा

Posted by - सितम्बर 13, 2023 0
बी एड वाले का भी रिजल्ट हो जारी, बी एड वाले को सरकार मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में…

पैर पूजने वाला दलित नेतृत्व चाहते हैं नीतीश तेजस्वी… :- हम

Posted by - जून 17, 2023 0
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण ने प्रेस वार्ता करते हुए नीतीश और तेजस्वी पर हमला…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp