बिहार विधानसभा का शीत सत्र चल रहा है। भ्रष्टाचार, शराबबंदी और कानून-व्यवस्था पर विपक्ष लगातार हमलावर है। बीजेपी विधायक भी सरकार को घेरने में पीछे नहीं हैं।
बिहार विधानसभा में नीतीश मिश्रा के सामने आ गए नीतीश कुमार,विकास योजानाओं के उद्घाटन और शिलान्यास से जुड़ा था मामला
सीएम नीतीश ने विधायक नीतीश मिश्रा को याद दिलाई पुरानी बात
एक साथ हो गए पक्ष और विपक्ष के विधायक
दरअसल ग्रामीण कार्य विभाग और श्रम संसाधन विभाग में हो रही गड़बड़ी को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक साथ हो गए।
इस दौरान मंत्री जयंत राज की भारी फजीहत हुई। बीजेपी विधायक ने ध्यानाकर्षण के माध्यम से सदन में ये बताया कि अब तो विधायकों का कोई वजूद ही नहीं। नीतीश मिश्रा के इस सवाल पर पूरा सदन एक साथ हो गया। विपक्ष के विधायक भी नीतीश मिश्रा के साथ हो गए। स्पीकर ने इसे मार्यादा का सवाल मान लिया। फिर संसदीय कार्य मंत्री ने आश्वस्त किया कि हर हाल में शिलान्यास और उद्घाटन की जानकारी दी जाएगी।
बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा ने उठाया था सवाल
झंझारपुर से बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा ने सदन में बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग से क्षेत्र में बन रही या बनने वाली सड़कों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जाती। उद्घाटन, शिलान्यास और प्रोजेक्ट के बारे में जनप्रतिनिधों को नहीं बताया जाता। सूचना मांगने के बाद भी ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर जानकारी नहीं देते। विधायकों को सूचना नहीं देने के पीछे वजह क्या है, यह स्पष्ट होना चाहिए?BJP MLA
नीतीश पर ताव में आए CM नीतीश
सदन में बैठे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा कि हमने ही ये व्यवस्था की थी सभी विधायकों का नाम उद्घाटन के शिलापट्ट पर लगनी चाहिए। फिर भी कहीं कोई कमी है तो उसे बताएं।
इसके बाद सीएम नीतीश ने कहा कि आपका भाषण सुन रहे थे, आप भी तो मंत्री रहे ही हैं, आपके समय में क्या काम होता था जो अब नहीं हो रहा? कहीं कोई कमी है तो बता दीजिएगा। सीएम ने तल्ख अंदाज में बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा को कहा कि…समझ गए न?
हाल ही की टिप्पणियाँ