बिहार में पहली बार आयोजित होने वाली 67 वीं नेशनल स्कूल गेम्स- भारोत्तोलन प्रतियोगिता 2023-24 का पटना में भव्य शुभारम्भ

131 0
  • स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 13 से 16 फरवरी तक पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकडबाग में आयोजित हो रही है प्रतियोगिता
  • देश के 26 राज्यों से 426 से ज्यादा अंडर 17 आयुवर्ग के बालक एवं बालिका इसमें भाग ले रहे हैं । 104 प्रशिक्षक और प्रबंधक भी हो रहे हैं शामिल
  • बिहार सरकार के खेल विभाग के निदेशक श्री महेन्द्र कुमार ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन

पटना,13 फरवरी 2024 :-बिहार में पहली बार आयोजित होने वाली 67 वीं नेशनल स्कूल गेम्स- भारोत्तोलन प्रतियोगिता 2023-24 का पाटलिपुत्र खेल परिसर ,कंकडबाग में आज विधिवत उद्घाटन हुआ । बिहार सरकार के खेल विभाग के निदेशक श्री महेन्द्र कुमार ने मुख्य अतिथि के रुप में फीता काट कर और नारियल फोड़ कर 13 से 16 फरवरी तक चलनेवाले इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र कुमार ने उपस्थित खिलाड़ियों और अतिथियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह बिहार के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने पहली बार पांच खेलों की मेजबानी का अवसर बिहार को दिया है जिसमें फुटबॉल,क्रिकेट,सेपक टाकरा, एथलेटिक्स और भारोत्तोलन जिसका आज उद्घाटन हो रहा है। बिहार सरकार राज्य में हर तरह के खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर हर संभव प्रयास और सहयोग करने लिए के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार ने अलग से एक खेल विभाग ही बना दिया है जिसका सकारात्मक परिणाम आज सबके सामने है कि हर तरह के खेल का आयोजन बिहार में हो रहा है और बिहार के खिलाड़ी भी पदक जीत रहे हैं। बाहर से आए हुए सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बेहतर खेल की शुभकामनाएं देते हुए अनुरोध किया कि समय मिलने पर बिहार के दर्शनीय स्थानों को भी घूम कर देखें इससे उन्हें बिहार को और अच्छी तरह देखने समझने का अवसर मिलेगा।

उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम का संचालन और अतिथियों का स्वागत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षक श्री केशव कुमार ने किया। इस समारोह में मुख्य अतिथि श्री महेन्द्र कुमार के अलावा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण , बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार केशरी, एसजीएफआई के खेल पर्यवेक्षक श्री नरेन्द्र पाल, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के क्रीड़ा कार्यपालक श्री राजेन्द्र कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Post

नेशनल स्कूल गेम्स और खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स फुटबॉल उपविजेता बिहार के खिलाड़ियों को कला , संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती हरजोत कौर ने किया सम्मानित

Posted by - जून 15, 2023 0
पटना, 15 जून 2023:- नेशनल स्कूल गेम्स और खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स चैम्पियनशिप के फुटबॉल प्रतिस्पर्धा में बालक और बालिका…

भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया, ’23 साल का खूबसूरत सफर..अब अलविदा’

Posted by - दिसम्बर 24, 2021 0
भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. इस बात…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp