बिहार में भारत बंद का मिला-जुला असर; टायर जलाकर नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ता.

71 0

किसान मोर्चा के भारत बंद का इस बार बिहार में मिला-जुला असर दिखा। राजद कांग्रेस जाप और भाकपा माले

जैसी पार्टियों के नेता-कार्यकर्ता बंद को समर्थन देने के लिए सड़कों पर उतरे। इस दौरान कुछ जगहों पर हिंसा की छिटपुट घटनाएं भी हुईं।

भारत बंद के समर्थन में सोमवार को महागठबंधन के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतरेंगे। गठबंधन में शामिल सभी दलों ने कहा है कि महागठबंधन मजबूती के साथ अन्नदाताओं के साथ है। माले, सीपीआई और सीपीएम का समर्थन पहले से ही है। राजद व कांग्रेस ने भी शनिवार की बैठक के बाद सक्रिय समर्थन का एलान किया है। आप व जाप ने भी भारत बंद का समर्थन किया है।

द्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को बुलाए भारत बंद का बिहार में मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। बंद को बिहार में महागठबंधन सहित सभी विपक्षी दलों ने समर्थन दिया है। इस बीच पटना के महात्‍मा गांधी ब्रिज को बंद समर्थकों ने जाम कर दिया। दरभंगा में बंद समर्थकों ने बिहार संपर्क क्रांति रोक दी।

पटना के महात्‍मा गांधी ब्रिज को और डाकबंगला चौराहा को बंद समर्थकों ने जाम कर दिया है।

पटना जंक्शन गोलम्‍बर के पास कुछ यात्रियों ने बदसलूकी और गाड़ि‍यों के शीशे तोड़े जाने की शिकायत की।

-पटना में राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर भारत बंद का समर्थन किया। कार्यकर्ताओं ने दुकानें बंद करवाकर लोगों से किसानों का साथ देने की अपील की।

-ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के बैनर तले ऑटो यूनियनों ने भारत बंद के समर्थन में हड़ताल कर पटना जंक्शन के टाटा पार्क में प्रदर्शन किया। उन्‍होंने जंक्शन गोलंबर तक जुलूस निकाला

पटना जंक्शन गोलंबर पर जुटे कुछ बंद समर्थकों ने कुछ गाड़ियों को रोकने के दौरान उनके शीशे तोड़ दिए। वहां यातायात को ठप दिया गया है।

पटना की सड़कों पर रोज के मुकाबले आज काफी कम बसें और ऑटो दिखाई दे रहे हैं।

भारत बंद को लेकर किसानों के समर्थन में महागठबंधन सड़कों पर उतरी राजधानी पटना के बुद्ध स्मृति पार्क के पास महागठबंधन के माले और राजद की ओर से रास्ता ब्लॉक कर दिया गया है. पटना जंक्शन पर भी भारत बंद को लेकर सरकारी खिलाफ जमकर नारेबाजी हो रही है. जिसमें कृषि कानून को वापस लेने की मांग की जा रही है. साथ ही निजी करण को रोकने की बात भी कही जा रही है. सरैयागंज टावर पर खुले दुकानों को राजद कार्यकर्ताओं ने बंद करबा दिया. कांटी सुधा डेयरी के पास कांटी विधायक ने फोर लेन पर टायर जला कर रोड को जाम किया.

(सिद्धार्थ मिश्रा)

Related Post

बिहार में डीजीपी ही हो रहे ठगी का शिकार, तो राज्य के तंत्र पूरी तरह नाकाम : विजय सिन्हा

Posted by - अक्टूबर 19, 2022 0
बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर, स्वतंत्र एजेंसी से हो भ्रष्ट अधिकारियों के संपत्ति की जांच : विजय सिन्हा लालू प्रसाद…

मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के क्रम में अरवल और जहानाबाद जिले की संयुक्त समीक्षात्मक बैठक की

Posted by - जनवरी 17, 2023 0
पटना, 17 जनवरी 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के क्रम में अरवल और जहानाबाद जिले में…

लालू यादव के एजेंडे पर काम कर रहे सुधाकर व जगदानंद सिंह, इसलिए नहीं हो रही कार्रवाईः सुशील मोदी

Posted by - जनवरी 5, 2023 0
सुशील मोदी ने बुधवार को यहां बयान जारी कर कहा कि सुधाकर सिंह और जगदानंद सिंह पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद…

कस्तूरी नृत्यांगन चैरिटेबल ट्रस्ट का फाउंडेशन डे आयोजित, 21 महिलाओं को मिला सम्मान

Posted by - मार्च 19, 2023 0
पटना, 19 सामाजिक संगठन कस्तूरी नृत्यांगन चैरिटेबल ट्रस्ट का दूसरा फाउंडेशन डे मनाया गया, इस अवसर पर 21 महिलाओं को…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp