बिक्रम विधान सभा की पूर्व प्रत्याशी डॉ० ममतामयी प्रियदर्शिनी ने बिहार सरकार के माननीय उद्योग मंत्री श्री शाहनवाज हुसैन जी से मुलाकात कर बिहार में ग्राउंड लेवल (ग्रामीण स्तर) पर लघु/सूक्ष्म उद्योग के विकास की आवश्यकता और उसकी रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की । चर्चा के दौरान बाते जो हुई वो की हमारे यहां skill की कमी नहीं है और ना ही कमी है काबिलियत की। डॉ ममतामयी प्रियदर्शिनी ने इसी को मद्देनजर रखते हुए हमने माननीय उद्योग मंत्री जी के साथ एक प्रोजेक्ट पर चर्चा की जिसके तहत ग्रामीण स्तर पर रोजगार सृजन कैसे हो, अगर कोई युवा गांव में कुछ कुटीर उद्योग लगाता है तो उसका बाजार बिहार और बिहार के बाहर कैसे बने, उनके और ग्राहक के बीच से बिचौलिए को कैसे कम या खत्म किया जा सके जिससे युवाओं और ग्रामीणों को अपने उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके, आदि मुद्दो पर उनसे बात की और उन्हें इस प्रोजेक्ट की एक कॉपी सौंपी। इस प्रोजेक्ट में पटना के बहुत नजदीक होने के कारण हमने बिक्रम_विधानसभा को पायलट प्रोजेक्ट के लिए चिह्नित किया है। माननीय मंत्री जी ने हमे आश्वस्त किया कि वो इस प्रोजेक्ट को अप्रूव करने का पूर्ण प्रयास करेंगे।
रिपोर्ट(सिद्धार्थ मिश्रा)
हाल ही की टिप्पणियाँ