बिहार में शराबबंदी जारी रहेगी नीतीश कुमार, बोले- पियोगे तो मरोगे का संदेश इसके लिये हम लोगों को जागरुक करेंगेः

61 0

बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद जहरीली शराब से हो रही मौतों को लेकर घिरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को राजनीतिक पार्टियों पर भड़क गये हैं. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून सर्वसम्मति से पास हुआ था.

पटना. बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद जहरीली शराब से हो रही मौतों को लेकर घिरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को राजनीतिक पार्टियों पर भड़क गये हैं. उन्होंने कहा कि शराबबंदी तो सर्वसम्मति से लागू किया गया था. तब किसी ने तो एतराज नहीं जताया फिर अब क्यों विरोध कर रहे. उन्हें तो पियोगे तो मरोगे का संदेश प्रचारित करना चाहिए.

विपक्षी दलों समेत भाजपा की तरफ से आये बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शऱाबबंदी कानून में कहीं कोई कमी नहीं है. कुछ लोग इधऱ-उधर करते हैं. कुछ लोग बोल रहे उसका कोई मतलब नहीं. यह कहना ठीक नहीं है कि सब लोग मेरे खिलाफ हो गये हैं, कुछ लोगों को शराबबंदी बुरा लगता है. हम बापू की बात मानते हैं, वे शराबबंदी की बात करते थे. हमने उसे लागू किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब कितनी बुरी चीज है, पिओगे तो मरोगे, फिर भी लोग इधर-उधर से शराब पी ले रहे हैं. लोगों को जागरूक करना पड़ेगा. एक बार फिर से मुख्य़मंत्री ने साफ कर दिया कि शराबबंदी कानून से वे एक कदम पीछे हटने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के पक्ष में और प्रचार-प्रसार की जरूरत है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम यह भी समीक्षा करेंगे कि कितने लोगों ने कंप्लेन किया और उस पर क्या कार्रवाई हुई. अगर कोई गलत करता है, तो उस पर एक्शन होगा. कौन लोग पकड़ाये यह भी देखेंगे. शराबबंदी पर अब तक जितनी भी समीक्षा बैठक हुई, उसमें जो निर्देश दिये गये, उस पर कितना अमल हुआ. इसको भी देखेंगे. चाहे जितना भी समय लगे हम पूरी बात करेंगे.

Related Post

विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत 11 पायदान नीचे खिसका, मीडिया संगठनों ने चिंता जताई

Posted by - मई 3, 2023 0
देश के मीडिया संगठनों ने बुधवार को प्रकाशित विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक, 2023 में भारत के 11 पायदान गिरकर 161वें…

बिहार में एक और निर्माणाधीन पुल ध्वस्त, 1546 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा निर्माण

Posted by - जून 24, 2023 0
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि राजधानी पटना से करीब 400 किलोमीटर दूर…

मिशन विपक्षी एकताः 11 मई को मुंबई दौरे पर जाएंगे CM नीतीश, शरद पवार एवं उद्धव ठाकरे से करेंगे मुलाकात

Posted by - मई 9, 2023 0
राकांपा प्रमुख के रूप में पद छोड़ने के अपने फैसले को वापस लेने वाले पवार कर्नाटक के निपानी जाने से…

अनंतनाग में हुये आतंकी हमले में बिहार के रहने वाले राजा ऋषिदेव और योगेन्द्र ऋषिदेव की हत्या पर मुख्यमंत्री मर्माहत

Posted by - अक्टूबर 17, 2021 0
मुख्यमंत्री ने राजा ऋषिदेव और योगेन्द्र ऋषिदेव के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रूपये देने की घोषणा…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp