बिहार में शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई, स्कूलों में अनुपस्थित रहने वाले 87 शिक्षकों का कटेगा वेतन

33 0

अधिकारी ने बताया कि बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक द्वारा 23 जून को लिखे गए एक पत्र के अनुसार एक जुलाई से सभी जिलाधिकारियों द्वारा अपने संबंधित क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों का सप्ताह में कम से कम दो बार लगातार निरीक्षण और निगरानी..

पटना: बिहार शिक्षा विभाग के हालिया परिपत्रों को लेकर चल रहे विवाद के बीच पटना जिला प्रशासन ने राजधानी पटना के सरकारी स्कूलों में अनुपस्थित पाए गए 87 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक द्वारा 23 जून को लिखे गए एक पत्र के अनुसार एक जुलाई से सभी जिलाधिकारियों द्वारा अपने संबंधित क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों का सप्ताह में कम से कम दो बार लगातार निरीक्षण और निगरानी की जाएगी। इस बीच, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने भी पांच जुलाई को वरीय अधिकारियों द्वारा बुलायी गई ऑनलाइन बैठकों में अनुपस्थित रहने के कारण पूर्णिया एवं दरभंगा जिला में तैनात व्याख्याताओं के एक दिन के वेतन में कटौती करने का आदेश दिया है।

कुल 487 स्कूलों का किया गया निरीक्षण
पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को बताया, ‘‘जिला प्रशासन ने जिले के सरकारी स्कूलों के 87 शिक्षकों के एक दिन के वेतन में कटौती या रोक लगाने का आदेश दिया है, क्योंकि वे एक जुलाई से चार बार किए गए निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए थे। अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की भी सिफारिश की गई है।” जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘राज्य शिक्षा विभाग के हालिया पत्र के बाद पटना जिले के सभी स्कूलों में सप्ताह में कम से कम दो बार निरीक्षण किया जा रहा है। पांच जुलाई को कुल 487 स्कूलों का निरीक्षण किया गया, इस दौरान 10 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। जिले में कुल 3486 सरकारी स्कूल हैं”। उन्होंने कहा कि यह सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए एक अभियान के रूप में जारी रहेगा।

Related Post

जातीय जनगणना पर बिहार सरकार को बड़ी राहत, पटना हाईकोर्ट ने रोक लगाने वाली सभी याचिकाएं की खारिज

Posted by - अगस्त 1, 2023 0
जातीय गणना पर पटना हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। दरअसल, हाईकोर्ट ने सरकार को राहत देते हुए विरोधियों की…

पुत्र मुख्यमंत्री ने सांसद श्री विजय मांझी के राजेश कुमार के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवदेना व्यक्त की

Posted by - जुलाई 31, 2023 0
पटना, 31 जुलाई 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गया के सांसद श्री विजय मांझी के पुत्र राजेश कुमार…

शराबबंदी पर हो रहा है सियासत, आरजेडी विधायक का बयान,नशा करते हैं सीएम नीतीश कुमार’

Posted by - नवम्बर 28, 2021 0
सीएम नीतीश कुमार पर आरजेडी के एक विधायक ने शराबबंदी कानून को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. बिहार में शराबबंदी…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp