बिहार में 4063 नये कोरोना संक्रमित पाये गये, लगातार चौथे दिन आयी कोरोना संक्रमण दर में गिरावट

53 0

राज्य में कोरोना के एक्टिव केस घटर 30,481 रह गये हैं. वहीं, संक्रमण दर लगातार चौथे दिन कम होकर 2.74% तक आ गयी है.

पटना. पिछले 24 घंटे में राज्य में 4063 नये कोरोना संक्रमित पाये गये, जबकि 7454 संक्रमित स्वस्थ हुए. इसके साथ राज्य में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 30,481 रह गये हैं. वहीं, संक्रमण दर लगातार चौथे दिन कम होकर 2.74% तक आ गयी है.

रिकवरी रेट बढ़ कर 94.67% हो गया है. राज्य भर में 1,48,161 सैंपलों की जांच की गयी. इधर पटना जिले में नये संक्रमितों की संख्या एक हजार से कम 999 तक आ गयी है. पटना में संक्रमण दर भी घट कर 12.36% रह गयी है.

13 जिलों में 100 से अधिक नये संक्रमित

13 जिलों में 100 से अधिक नये संक्रमित मिले हैं. इनमें पटना के अलावा समस्तीपुर में 296, पूर्णिया में 218, भागलपुर में 214, कटिहार में 157, मधेपुरा में 142, दरभंगा व मुजफ्फरपुर में 136-136, बेगूसराय में 133, मुंगेर में 101, सारण में 126, नालंदा में 122 और पश्चिम चंपारण में 106 नये संक्रमित पाये गये हैं.

इसके अलावा वैशाली में 96, पूर्वी चंपारण में 97, बांका में 67, मधुबनी में 64, औरंगाबाद में 61, भोजपुर व सीवान में 58-58, अररिया, बक्सर व गया में 53-53,गोपालगंज में 51, रोहतास में 46, सीतामढ़ी में 44, सुपौल में 43, जमुई में 42, शेखपुरा में 40, किशनगंज में 39, शिवहर में 34, अरवल में 30, सहरसा में 25, लखीसराय में 24, जहानाबाद में 19, खगड़िया में 17, नवादा में 14, और कैमूर में 13, नये संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा अन्य राज्यों के 36 लोग भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

संक्रमण दर में लगातार चौथे दिन गिरावट

  • 19 जनवरी 2.74%
  • 18 जनवरी 2.96%
  • 17 जनवरी 3.14%
  • 16 जनवरी 3.45%
  • 15 जनवरी 3.66%

Related Post

जातीय जनगणना पर लगी रोक पर CM नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सभी दलों की सहमति से शुरू हुआ था काम

Posted by - मई 19, 2023 0
जाति जनगणना को लेकर क्या राज्य में कानून बनेगा इस सवाल को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी कोई स्पष्ट…

मिशन 2024 पर नीतीश कुमार: हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला से मिले

Posted by - सितम्बर 6, 2022 0
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला से मुलाकात की. सीएम नीतीश अपने तीन दिवसीय…

अपराधी,भ्रष्टाचारी एवं वंशवादियों को सत्ता से हटाने पर ही होगी कर्पूरी ठाकुर को सच्ची श्रद्धांजलि–विजय कुमार सिन्हा।

Posted by - जनवरी 24, 2024 0
कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न दिया नरेंद्र मोदी ने किया करोड़ों गरीब का सम्मान, पर उनको अपमानित करने वालों…

बिहारशरीफ और सासाराम की घटनाओं के लिए राज्य सरकार दोषी,विजय कुमार सिन्हा

Posted by - अप्रैल 2, 2023 0
डी एम-एस पी को दोनों जिलों से तुरत हटाये सरकार, ★★★पीड़ितों पर कार्रवाई के बजाय दंगाइयों पर कार्रवाई करे सरकार।…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp