बिहार में CBI की एंट्री के सवाल पर महागठबंधन में बवाल

52 0

बिहार में महागठबंधन के घटक दल सीबीआई और ईडी के राज्य में प्रवेश पर सहमति को लेकर आमने सामने हैं. महागठबंधन के घटक दलों की बैठक में भी सीबीआई को लेकर चर्चा हुई. आरजेडी खेमे से यह भी खबर आने लगी कि महागठबंधन ने निर्णय लिया है कि 9 राज्यों की तरह बिहार में भी सीबीआई को आने के मुद्दे पर सहमति नहीं दी जाएगी लेकिन सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने इस तरह के किसी निर्णय की जानकारी होने से इनकार किया है.

पटना : जबसे बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है, तबसे केन्द्रीय जांच एजेंसिंयों को लेकर सियासत गर्म है. नेता भी अलग-अलग तरह से बयाबाजी कर रहे हैं. ऐसे में एजेंसिंयों को बिहार में बिना इजाजत एंट्री ना हो इसे लेकर चर्चे शुरू हो गए हैं. महागठबंधन के घटक दलों की बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई.

महागठबंधन में चर्चा के मुद्दे पर भ्रम की स्थिति : आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी  ने कहा, महागठबंधन के घटक दल के नेताओं के बीच चर्चा हुई है और मेरी भी राय है कि जब 9 राज्यों में सीबीआई को जांच करने की सहमति दी गई थी जो वापस ले ली गई और संविधान में यह अधिकार राज्यों को है तो बिहार में भी यह व्यवस्था होनी चाहिए, लेकिन जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि महागठबंधन के घटक दलों की बैठक में कुछ इस तरह का फैसला हुआ है, मेरी जानकारी में नहीं है.

शिवानंद तिवारी सीबीआई को बिहार में प्रवेश पर आपत्ति : हार में सीबीआई को लेकर सियासत शुरू है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने बड़ा बयान दिया है. शिवानंद तिवारी ने कहा है कि सीबीआई जिस प्रकार से महागठबंधन की सरकार बनते ही छापेमारी की है और इसकी आशंका पहले से जताई ही थी. ख्यमंत्री नीतीश कुमार से इससे संबंधित सवाल पूछा गया था,तेजस्वी यादव ने भी खुलकर इस पर बात कही थी.शिवानंद तिवारी ने कहा कि मेरा मानना है कि देश के 9 राज्यों में जिन्होंने सीबीआई को अपने राज्य में जांच करने की सहमति दे रखी थी, बीआई के दुरुपयोग को देखते हुए उन राज्यों ने उसे वापस ले लिया है तो बिहार में भी सीबीआई को छापेमारी की सहमति नहीं देनी चाहिए. हालांकि यह फैसला सरकार के स्तर पर होगा और मेरी राय है कि सरकार को यह फैसला लेना चाहिए.

जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा को इस बारे में फैसले की जानकारी नहीं : आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी का एक बयान यह भी आ रहा था कि महागठबंधन के घटक दलों की बैठक में यह फैसला हुआ है कि सीबीआई की एंट्री बिहार में रोक लगेगी. शिवानंद तिवारी ने यह बात एक एजेंसी से बातचीत में एक सवाल के जवाब में कहा था कि महागठबंधन की बैठक में फैसला हुआ है तो यह सही है. दूसरी तरफ जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि महागठबंधन के घटक दल के नेताओं की बैठक में सीबीआई को लेकर ऐसा कोई फैसला हुआ है, मेरी जानकारी में नहीं है और यह फैसला तो सरकार के स्तर पर होगा. अब शिवानंद तिवारी किस आधार पर बयान दे रहे हैं, मेरी जानकारी में नहीं है.महागठबंधन ने सीबीआई और ईडी को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना : रविवार को महागठबंधन के घटक दलों ने बैठक की और उसके बाद संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीबीआई और ईडी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और उसी के बाद यह चर्चा शुरू हो गई है. महागठबंधन के घटक दलों की बैठक में 9 राज्यों की तरह बिहार में भी सीबीआई को की इंट्री पर रोक लगाई जाए. शिवानंद तिवारी ने भी साफ़ बयान दिया है. अब देखना है इस पर बिहार सरकार क्या कुछ फैसला लेती है लेकिन उपेंद्र कुशवाहा के बयान से साफ है कि अभी तक महागठबंधन के घटक दल के अंदर ही सीबीआई की बिहार में इंट्री पर रोक को लेकर सहमति नहीं है.

Related Post

जन सुराज यात्रा को लेकर बिहार की राजनीतिक गरमाई, 2 अक्तूबर से शुरू होगी PK की पद यात्रा

Posted by - अक्टूबर 1, 2022 0
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार की सियासत को दिशा देने की कोशिश में जुटे हैं. गांधी जयंती के मौके पर…

पीएम मोदी के नेतृत्व में पहली बार मिला अनुसूचित समाज को लोकतांत्रिक व संवैधानिक सरकार: मंगल पांडेय

Posted by - नवम्बर 26, 2023 0
पटना।पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने राष्ट्रीय संविधान दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि आज देश में वर्षों…

केन्द्रीय गृह अमित शाह द्वारा बिहार के औरंगाबाद में आयोजित जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिन्दु

Posted by - अप्रैल 10, 2024 0
मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है…भारत के अर्थतंत्र को तीसरे स्थान पर पहुँचना, चंद्रयान, मंगलयान, आदित्ययान…

मुख्यमंत्री ने हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की और राज्य में अमन चैन एवं तरक्की की दुआ मांगी

Posted by - सितम्बर 28, 2023 0
पटना, 28 सितम्बर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज फुलवारीशरीफ खानकाह मुजीबिया में उर्स के मुबारक मौके पर…

चंद्रशेखर-KK पाठक के झगड़े में शिक्षा मंत्री के समर्थन में उतरी RJD, बोलीं- CM केके को कान पकड़ कर निकाले बाहर

Posted by - जुलाई 5, 2023 0
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की कार्यशैली पर अब सरकार के लोग ही सवाल उठा रहे हैं।…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp