पटना, 11 अप्रैल 2022 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार विधान परिषद् के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। बिहार विधान के कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह ने बिहार विधान परिषद् के उपभवन सभागार में 24 नवनिर्वाचित विधान पार्षदों- श्री संतोष कुमार सिंह, श्री सुनील चौधरी, श्री अशोक कुमार अग्रवाल, श्री दिलीप कुमार सिंह, श्री राजीव कुमार उर्फ गप्पू बाबू श्री तरुण कुमार, डॉ० दिलीप कुमार जायसवाल, श्रीमती रीना देवी, श्री दिनेश प्रसाद सिंह, श्री विजय कुमार सिंह, श्रीमती रेखा कुमारी, श्री राधाचरण साह, श्री भूषण कुमार, श्री कार्तिक कुमार, श्री विनोद जयसवाल, श्री अजय कुमार सिंह, श्री कुमार नागेन्द्र श्री सौरभ कुमार, डॉ० अजय कुमार सिंह, श्री राजीव कुमार, श्री महेश्वर सिंह, श्री सच्चिदानंद राय, श्री अशोक कुमार एवं श्रीमती अंबिका गुलाब यादव को शपथ दिलायी।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष श्री महेश्वर हजारी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डे, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री जमां खान, मंत्री मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन श्री सुनील कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री सह विधान पार्षद श्रीमती राबड़ी देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
हाल ही की टिप्पणियाँ