बिहार सरकार का जिलों को निर्देश- सोशल मीडिया पर ‘‘फॉलोअर्स” की संख्या बढ़ाने का करें प्रयास

36 0

बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली सरकार ने सोशल मीडिया में अपनी उपस्थिति में सुधार लाने के दृष्टिकोण से व्हाट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर पर नगण्य गतिविधि वाले जिलों को इन मंचों पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने और आमजन से अपना सरोकार बढ़ाने को कहा है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (आईपीआरडी) ने सोशल मीडिया पर उपस्थिति में सुधार के लिए कुछ जिलों के प्रदर्शन पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सऐप सहित विभिन्न सोशल मीडिया मंच के माध्यम से बिहार सरकार की उपलब्धियों और कल्याणकारी उपायों से आमजन को अवगत कराने का निर्देश दिया है।

“फॉलोअर की संख्या बढ़ाने का करें प्रयास”
संबंधित अधिकारियों को भी इन मंचों पर सक्रिय रहने और ‘‘फॉलोअर” की संख्या बढ़ाने का प्रयास करने के लिए कहा गया है। आईपीआरडी विभाग द्वारा हाल में आयोजित एक विचार-मंथन सत्र के दौरान कहा गया था, ‘‘जिला पीआरडी अधिकारियों द्वारा अपने संबंधित जिलों के सोशल मीडिया मंच पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाकर हर व्यक्ति और हर सामाजिक वर्ग तक पहुंचने का प्रयास किया जाना चाहिए।” अररिया जिला में जिला प्रशासन के ट्विटर हैंडल पर फॉलोअर्स की संख्या ‘‘मार्च, 2023 में 12,899 से गिरकर अप्रैल, 2023 में 11,00” हो गई है और इसके सोशल मीडिया संपर्क में गिरावट देखी गई है। सीवान और जमुई जैसे जिलों में इसी अवधि के दौरान क्रमशः नौ और सात फॉलोअर्स को जोड़ने के बावजूद उनकी कुल संख्या दो अंकों में भी नहीं पहुंची थी।

एक भी नया फॉलोअर जोड़ने में विफल रहे यह जिले
अन्य जिले जिन्हें फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने को कहा गया है उनमें औरंगाबाद (11), शिवहर (17), मधेपुरा (25), लखीसराय (27), किशनगंज (55), शेखपुरा (64), भोजपुर (64), अरवल (67), सीतामढ़ी (68), खगड़िया (74) और मधुबनी (87) शामिल हैं। दूसरी ओर, बिहार की राजधानी पटना जिला 1341 नए फॉलोअर्स के साथ शीर्ष पर रहा, इसके बाद नालंदा (566), पूर्वी चंपारण (304) और मुजफ्फरपुर (270) का स्थान रहा। जहां तक फेसबुक की बात है तो राज्य के 14 जिले गया, बांका, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, रोहतास, सारण, समस्तीपुर, खगड़िया, दरभंगा, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्णिया और बक्सर अपने-अपने पेज पर एक भी नया फॉलोअर जोड़ने में विफल रहे थे।

मधेपुरा ने अप्रैल महीने में खोए 100 फॉलोअर्स 
मधेपुरा ने अप्रैल के महीने में 100 फॉलोअर्स को खो दिया, जो मार्च में 5100 फॉलोअर्स से नीचे था, जबकि बेगूसराय में आठ नए लोगों को जोड़ने के बावजूद अब तक इसके कुल फॉलोअर की संख्या दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंची है। अप्रैल के महीने में 2000 फॉलोअर्स को जोड़ने के साथ पटना फिर से यहां शीर्ष पर रहा, उसके बाद गोपालगंज (1000) और वैशाली (1000) का स्थान रहा। बार-बार प्रयास के बावजूद आईपीआरडी के वरिष्ठ अधिकारी इस मुद्दे पर टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सके।

Related Post

पीएम से मिलकर स्वास्थ्य मंत्री ने भेंट की नये बन रहे पीएमसीएच की आकृति.

Posted by - सितम्बर 3, 2021 0
पटना, 3 सितंबर। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में…

नए नगर निगम विधेयक में अतिक्रमण पर 20 हजार जुमार्ने का प्रावधान

Posted by - दिसम्बर 16, 2022 0
पटना। बिहार विधानसभा ने आज स्थायी अतिक्रमण पर अधिकतम 20 हजार रुपये जुमार्ना के प्रावधान वाले बिहार नगरपालिका (संशोधन) विधेयक 2022…

मुख्यमंत्री ने धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक की, अधिकारियों को दिये निर्देश

Posted by - नवम्बर 12, 2022 0
मुख्य बिन्दुः- धान अधिप्राप्ति बेहतर ढंग से करें ताकि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। धान के उत्पादन…

विशेष सुरक्षा दल के नव प्रोन्नत पुलिस निरीक्षकों को किया गया सम्मानित, भोज का भी हुआ आयोजन

Posted by - सितम्बर 24, 2023 0
आज विशेष सुरक्षा दल बिहार, पटना के प्रांगण में नव प्रोन्नत पुलिस निरीक्षकों के ‘सम्मान समारोह सह भोज कार्यक्रम’ का…

कार्डियोलॉजीकल सोसायटी ऑफ इंडिया के बिहार इकाई के दो दिवसीय 29वें वार्षिक सम्मेलन का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

Posted by - अक्टूबर 28, 2023 0
पटना, 28 अक्टूबर 2023 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने होटल मौर्या में कार्डियोलॉजीकल सोसायटी ऑफ इंडिया के बिहार इकाई…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp