बीजेपी की कर्नाटक में वोट प्रतिशत में कमी नहीं, कांग्रेस पीएम पद का सपना न देखें: मंगल पांडेय

44 0

पटना।पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का आधार नहीं हो सकता। देश की तमाम विपक्षी पार्टियां अभी से 2024 में जीत का ख्वाब देख रही हैं। मैं उन्हें स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि बीजेपी भले ही कर्नाटक में हार गई, मगर वहां वोट प्रतिशत में कोई कमी नहीं हुई। हमारे लोकप्रिय पीएम श्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता की दीवानगी कायम है। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी आंकड़ों पर गौर करें तो कर्नाटक विधानसभा 2023 में भारतीय जनता पार्टी का कुल वोट प्रतिशत 35.8 फीसदी है, जबकि पांच साल पहले 2018 में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनावों में भी पार्टी का वोट प्रतिशत 36.2 फीसदी था। बीजेपी को मामूली वोटों का नुकसान हुआ है जो कि न के बराबर है।श्री पांडेय ने कहा कि उनके खाते में कर्नाटक की एक और दल जेडीएस का वोट गया न कि वो बीजेपी का वोट तोड़ पायी। कांग्रेस एक राज्य की जीत को केंद्र की जीत मान रही है। उन्हें याद होगा कि इस साल त्रिपुरा विधानसभा में वो केवल तीन सीटों पर सिमट गयी, मेघालय में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा केवल पांच सीटें मिली, नागालैंड में उनका खाता भी नहीं खुला, गुजरात में उन्हें 17 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा जबकि बीजेपी ने 156 सीटें लाकर बंपर जीत हासिल की। पूर्व में यूपी चुनाव भी हमने शानदार तरीके से जीतें। वहीं शनिवार को यूपी नगर पालिका चुनाव में भी बीजेपी ने प्रचंड बहुमत से क्लीन स्वीप किया।श्री पांडेय ने कहा कि कांग्रेस भ्रम फैला रही है कि पीएम मोदी का जलवा कम हो रहा है। वो जान लें कि दिल्ली और पंजाब जैसे राज्यों में कभी उनका जलवा होता था। मगर वहां उनका क्या हश्र हुआ। राजस्थान में पार्टी अंतर्कलह से जूझ रही है। पूर्वोत्तर से लेकर अन्य हिंदी भाषी प्रदेशों में कांग्रेस की हाल के दिनों में करारी हार हुई है।

Related Post

प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई रेलवे की योजनाओं के शिलान्यास/राष्ट्र को समर्पण कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Posted by - मार्च 12, 2024 0
पटना, 12 मार्च 2024 :- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई रेलवे से संबंधित…

पांचवी और आठवीं कक्षा उत्तीर्ण बच्चों का राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालय में नामांकन से परहेज बिहार की बदहाल शिक्षा व्यवस्था का द्योतक- विजय कुमार सिन्हा

Posted by - जुलाई 31, 2023 0
विद्यालय में विधायिका के अधिकार और निगरानी को कमजोर करने से शैक्षणिक माहौल बिहार में ध्वस्त, प्राथमिक, मध्य और माध्यमिक…

जनता दल यूनाइटेड अंतिम सांसे ले रहा है- पशुपति पारस

Posted by - दिसम्बर 26, 2023 0
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पाटी के राष्ट्रीय अघ्यक्ष केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि ललन सिंह के इस्तीफे के…

कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरी : रामचंद्र प्रसाद सिंह

Posted by - मार्च 5, 2022 0
पटना: केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि किसी भी पार्टी के लिए कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका अहम…

जदयू द्वारा जाति का मुद्दा उछाल कर संबैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति पर टिप्पणी इनकी वीभत्स मानसिकता का परिचायक,विजय कुमार सिन्हा,

Posted by - अक्टूबर 15, 2023 0
इंजीनियर मुख्यमंत्री का जातिवादी चेहरा उजागर, जाति के नाम पर करा रहे हैं प्रधानमंत्री को अपमानित, प्रगति औऱ विकास साबित…
Translate »
Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
LinkedIn
Share
WhatsApp